जिले में 1542 सैंपलों की हुई जांच मिले आठ नये कोरोना पॉजिटिव

सोमवार को 1542 सैंपलों की जांच की गयी, जिसमें मात्र आठ संक्रमित मिले. विभाग द्वारा प्रतिदिन जिला मुख्यालय से लेकर पंचायत स्तर तक कैंप लगाकर सैंपल की जांच करायी जा रही है, जिससे कि संक्रमण के खतरे को समाप्त किया जा सके.

By Prabhat Khabar News Desk | September 29, 2020 4:56 AM

जहानाबाद नगर : जिले को कोरोना संक्रमणमुक्त बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा बड़े पैमाने पर सैंपल जांच करायी जा रही है. बीते कई दिनों से प्रतिदिन हजारों की संख्या में सैंपलों की जांच की जा रही है, ताकि अधिक- से- अधिक संक्रमितों की पहचान की जा सके और समाज को संक्रमण से मुक्त बनाया जा सके. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को 1542 सैंपलों की जांच की गयी, जिसमें मात्र आठ संक्रमित मिले. विभाग द्वारा प्रतिदिन जिला मुख्यालय से लेकर पंचायत स्तर तक कैंप लगाकर सैंपल की जांच करायी जा रही है, जिससे कि संक्रमण के खतरे को समाप्त किया जा सके. जिले में वर्तमान में संक्रमण दर मात्र 0.5 प्रतिशत है. जबकि रिकवरी दर 93 प्रतिशत है. ऐसे में जिले को संक्रमणमुक्त बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग तत्परता के साथ काम कर रहा है.

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सदर अस्पताल में 163 सैंपलों की जांच की गयी, जिसमें पांच संक्रमित मिले. पीएचसी, हुलासगंज द्वारा 150 सैंपलों की जांच की गयी, जिसमें एक पॉजिटिव मिला. वहीं रेफरल अस्पताल, मखदुमपुर द्वारा 201 सैंपल की जांच की गयी, जिसमें एक पॉजिटिव मिला. पीएचसी रतनी-फरीदपुर द्वारा 260 सैंपलों की जांच की गयी, जिसमें 1 पॉजिटिव मिला.

पीएचसी, सिकरिया द्वारा शहरी क्षेत्र में विभिन्न चौक-चौराहों एवं भीड़-भाड़ वाले इलाके में कैंप लगाकर 154 सैंपलों की जांच की गयी. पीएचसी ओकरी में 183, पीएचसी, घोसी में 212, पीएचसी, काको में 152 सैंपलों की जांच की गयी, सभी की जांच रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई.विभाग द्वारा बताया गया कि 1542 सैंपलों की जांच हुई, जिसमें 1356 सैंपलों की जांच एंटीजन किट से, 107 सैंपल की जांच ट्रू-नेट से तथा 79 सैंपल की जांच आरटीपीसीआर द्वारा की गयी. जिले में अब तक करीब 1 लाख 40 हजार सैंपल की जांच की गयी है.

विभिन्न मुहल्लों को किया गया सैनिटाइज : डीएम नवीन कुमार के निर्देशानुसार जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर कार्यपालक पदाधिकारी नगर पर्षद मुकेश कुमार द्वारा लगातार संभावित कोरोना संक्रमित विभिन्न वार्डों को सैनिटाइज कराया जा रहा है. सोमवार को भी विभिन्न मुहल्लों को सैनिटाइज का कार्य अभियान चलाकर किया गया. नप कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि इस कार्य के लिए अपेक्षाकृत सहयोग नगर पर्षद टीम द्वारा प्राप्त हुई है. उम्मीद है कि इसी तरह सहयोग मिलता रहेगा.

posted by ashish jha

Next Article

Exit mobile version