प्रशासन ने अतिक्रमणकारियों पर चलाया बुलडोजर

शहर में सड़क किनारे अतिक्रमण करने वालों पर मंगलवार को गाज गिरी. प्रशासन के बुलडोजर ने अतिक्रमण करने वाले दुकानों और झोंपड़ियों को गिरा दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 24, 2024 10:52 PM

जहानाबाद. शहर में सड़क किनारे अतिक्रमण करने वालों पर मंगलवार को गाज गिरी. प्रशासन के बुलडोजर ने अतिक्रमण करने वाले दुकानों और झोंपड़ियों को गिरा दिया. एसडीओ राजीव रंजन सिन्हा और ट्रैफिक डीएसपी नवनीत कुमार के नेतृत्व में नगर परिषद की टीम ने शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. इस दौरान शहर के अरवल मोड़ से अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू किया गया. इस दौरान अरवल मोड़ से लेकर ऊंटा सब्जी मंडी, स्टेशन एरिया और काको मोड़ के बीच सड़क के दोनों ओर से अतिक्रमणकारियों को हटाया गया. अभियान के दौरान कई अस्थाई दुकानें तोड़ी गयी.

अभियान के दौरान दो ठेला और सब्जियों के कई कैरेट जब्त

डीएम अलंकृत पांडेय के निर्देश पर सदर एसडीओ और ट्रैफिक डीएसपी द्वारा पहले इन अतिक्रमणकारियों को अपना अतिक्रमण हटा लेने का निर्देश दिया गया. इसके बाद अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू कर दिया गया जिसके बाद कुछ लोगों ने अपना अतिक्रमण स्वयं ही हटा लिया, किंतु बहुत सारे अतिक्रमणकारी अपना अतिक्रमण नहीं हटा रहे थे. इसके बाद प्रशासन का बुलडोजर और उसके साथ आए मजदूर और पुलिस बल की टीम अतिक्रमण हटाने लगी. प्रशासन की इस कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों के बीच हड़कंप मच गया. कई अतिक्रमणकारियों ने बुलडोजर डर से अपना अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया. बाकी का काम नगर परिषद की ओर से आए बुलडोजर ने कर दिया. अभियान के दौरान बुलडोजर से कई अस्थाई दुकानें हटाई गयी. कई गुमटियों को हटाया गया. जबकि कई दुकानों के ऊपर लगे शेड तोड़े गये. टीम ने सड़क पर लगे दो ठेले को जब्त कर लिया. हालांकि ठेले को जब्त किए जाते समय बुलडोजर से ठेला टूट गया. इसके अलावा सब्जी के कई कैरेट भी जब्त किए गए. ज्ञात हो कि पूरे शहर में अतिक्रमणकारियों का कब्जा है. पटना-गया एनएच 83 और 110 पर शहर से लगे इलाके में सड़क किनारे यहां-वहां फुटपाथ की दुकान खुले हैं तो कहीं गुमटी-ठेला और फुटपाथ पर ही दुकानें सजायी गयी हैं. कुछ दुकानदार अपनी दुकानों के आगे बड़े-बड़े शेड बनाकर उसमें अपनी दुकानों के साथ समान सजा रखे हैं. कई जगहों पर सड़क किनारे सरकारी जमीन पर ही बालू और गिट्टी के दुकान खुले हैं तो कहीं सड़क किनारे सरकारी गैराज, टायर रिपेयरिंग सेंटर, होटल, खुले हुए हैं तो कहीं सड़क किनारे सरकारी जमीन पर लकड़ी के बोटे, एर्वेस्टर की चादर रखी रहती है. प्रशासन द्वारा जब भी अतिक्रमण हटाया जाता है तो उसके अगले ही दिन अतिक्रमणकारी फिर से उसी जगह पर कब्जा कर अपनी दुकानें सजा लेते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version