बैंक ने ऋणियों को समझौता कराने का दिया मौका

दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के मुख्य प्रबंधक सुमंत कुमार ने बैंक के ऋणियों को कहा है कि जल्द से जल्द बैंक में जाकर समझौता कर लें, अन्यथा वारंट निर्गत होने के बाद ब्याज सहित ऋण की राशि वसूल की जायेगी. उन्होंने बताया कि अभी अरवल जिले में नीलाम शाखा वारंट सप्ताह मना रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 31, 2025 10:44 PM

करपी. दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के मुख्य प्रबंधक सुमंत कुमार ने बैंक के ऋणियों को कहा है कि जल्द से जल्द बैंक में जाकर समझौता कर लें, अन्यथा वारंट निर्गत होने के बाद ब्याज सहित ऋण की राशि वसूल की जायेगी. उन्होंने बताया कि अभी अरवल जिले में नीलाम शाखा वारंट सप्ताह मना रहा है. जो भी लोग बैंक से लोन लिए हैं वह अपना लोन चुकता कर दें, अन्यथा बैंक कानूनी कार्रवाई करेगा. जिला नीलाम शाखा के द्वारा निर्गत सभी वारंटी को विभिन्न थानों के सहयोग से गिरफ्तार किया जा रहा है.

अब तक आठ लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिन्हें ब्याज सहित बैंक का ऋण चुकता करने के बाद रिहा कर दिया गया. बैंक ऋणीयों के लिए अंतिम मौका है कि बैंक में आकर समझौता कर लें और अपना खाता बंद कर लें, अन्यथा बैंक के द्वारा वारंट निर्गत किया जाएगा. उसके बाद कोई समझौता नहीं किया जायेगा. ब्याज सहित पूरी राशि वसूल की जायेगी.

समारोह आयोजित कर सहायक शिक्षक को दी गयी विदाई

घोसी. प्रखंड मुख्यालय स्थित आदर्श मध्य विद्यालय घोसी के सहायक शिक्षक राजकुमार प्रसाद की सेवानिवृति पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया. प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रखंड के सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापक शामिल हुए. प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार ने विदाई समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि सेवानिवृत्त शिक्षक को जीवन की दूसरी पारी के लिए शुभकामना देते हुए उनके कुशल स्वास्थ्य की कामना की. सेवानिवृत शिक्षक को विद्यालय परिवार की ओर से अंगवस्त्र, चादर, रामायण देकर सम्मानित किया गया तथा सभी शिक्षकों एवं छात्र- छात्राओं ने भी पुष्प गुच्छ भेंट देकर विदाई दी गयी. इस अवसर पर अन्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक अनिल कुमार, फैज अख्तर, मिथलेश प्रसाद, विजय कुमार, सहेंद्र कुमार, राजेंद्र शर्मा सहित विद्यालय के सभी शिक्षक व छात्र उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version