14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

36 घंटे बाद युवक का शव हुआ बरामद

सोहजाना गांव के समीप रविवार की सुबह नदी से 36 घंटे बाद मृत युवक गोलू का शव बरामद हुआ है. वहीं शव मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया.

मखदुमपुर. सोहजाना गांव के समीप रविवार की सुबह नदी से 36 घंटे बाद मृत युवक गोलू का शव बरामद हुआ है. वहीं शव मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. इस बाबत मखदुमपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया कि रविवार की सुबह सोहजाना गांव के ग्रामीणों ने नदी किनारे शव को तैरते देखा, तो पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल जहानाबाद भेजा है. बताते चलें कि शुक्रवार की देर शाम हेमराजबिगहा निवासी गोलू कुमार की मौत नदी में डूबने से हो गया था. वहीं शनिवार को भी दिन भर एसडीआरएफ की टीम ढूंढते रही, लेकिन शव बरामद नहीं हुआ था. वहीं रविवार की सुबह सोहजाना गांव के समीप नदी किनारे शव तैर रहा था तो ग्रामीणों ने सूचना देकर पुलिस को बुलाया.

सदर अस्पताल परिसर से बाइक की चोरी

जहानाबाद. नगर थाना क्षेत्र के सदर अस्पताल में इलाज कराने आये एक मरीज के परिजन की बाइक चोरी हो जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस संदर्भ में पटना जिले के नौबतपुर थाना अंतर्गत परारी गांव निवासी मुन्ना प्रसाद ने नगर थाने में बाइक चोरी की प्राथमिकी दर्ज करायी है. सूचक ने पुलिस को दिए शिकायत में कहा है कि 11 जुलाई को अपनी पत्नी का इलाज कराने सदर अस्पताल जहानाबाद आये थे. इलाज करा कर वापस लौटा तो देखा कि बाइक गायब है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें