नगर परिषद के कचरा उठाव करने की खुल रही है कलई

नगर परिषद द्वारा शहर में कचरा उठाव करने पर प्रत्येक महीने लाखों रुपये खर्च किया जा रहा है, लेकिन कचरा उठाव के नाम पर अभी भी खानापूर्ति ही की जा रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 4, 2024 10:42 PM
an image

जहानाबाद सदर.

नगर परिषद द्वारा शहर में कचरा उठाव करने पर प्रत्येक महीने लाखों रुपये खर्च किया जा रहा है, लेकिन कचरा उठाव के नाम पर अभी भी खानापूर्ति ही की जा रही है. बारिश ने कचरा उठाव की कलई खोल कर रख दिया है. शहर के अतिव्यस्त जगह थाना रोड में पुराना थाने के समीप सड़क पर तीन दिनों से कचरा जमा है और बारिश होने के बाद कचरा से उठ रही बदबू के कारण लोगों को सड़क से गुजरना भी मुश्किल हो रहा है. ज्ञात हो कि थाना रोड की घनी आबादी है. आंबेडकर नगर मुहल्ले की भी बड़ी आबादी है तथा रोड से पश्चिम में भी काफी घनी आबादी है. इन मुहल्ले के लोगों द्वारा पुराने थाना के समीप अपने-अपने घरों का कचरा सड़क पर ही फेंक दिया जाता है. सड़क पर कचरे का ढेर लगा हुआ है. बारिश होने के बाद सड़क पर कचरा बिखरा हुआ है जिसकी वजह से लोगों को सड़क से गुजरना भी मुश्किल हो रहा है. वहीं आसपास के मुहल्ले में रहने वाले लोगों का जीना हराम हो गया है. यह स्थिति विगत तीन-चार दिनों से लगातार जारी है लेकिन नगर परिषद की आंख अभी तक नहीं खुल पा रही है जिसकी वजह से समस्या से लोग परेशान है.

सड़क से गुजरना हो गया है मुश्किल :

थाना रोड में पुरानी थाना के समीप सड़क पर कचरे का ढेर जमा हो जाने के कारण लोगों को सड़क से गुजरना भी मुश्किल हो गया है. विदित हो कि गांधी मैदान से बाजार जाने के लिए लोग पैदल फुट ब्रिज के रास्ते इसी मार्ग से बाजार आते-जाते हैं. वहीं बाजार के लोग भी कोर्ट एरिया में जाने के लिए पैदल फुट ब्रिज के रास्ते ही निकल जाते हैं. ऐसी स्थिति में सड़क पर कचरे का ढेर लगा हुआ है और उससे उठ रही बदबू को कारण लोगों को उस जगह से गुजरना मुश्किल हो गया है. आने-जाने वाले लोग तो नाक पर रूमाल रख कर गुजर जा रहे हैं लेकिन मुहल्ले में रह रहे लोगों को कचरे से उठ रही बदबू के कारण जीना हराम हो गया है. बारिश के बाद कचरे के ढेर से बदबू काफी ज्यादा निकल रही है जिसकी वजह से महामारी भी फैलने का डर सताने लगा है.

क्या कहते हैं अधिकारी

शहरी क्षेत्र में कचरे का उठाव प्रतिदिन कराया जाता है. बारिश की वजह से थोड़ी परेशानी हुई है लेकिन सड़क पर से कचरा हटवाने का आदेश निर्गत कर दिया गया है. 24 घंटे के अंदर कचरा हटा दिया जायेगा.

किशोर कुमार,

कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, जहानाबाद

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version