ऑपरेशन के बाद इलाज के दौरान प्रसूता की गयी जान
नगर थाना क्षेत्र के इरकी स्थित रेलवे गुमटी व पेट्रोल पंप के बीच संचालित निजी क्लिनिक में प्रसूता के ऑपरेशन के बाद इलाज के दौरान हुई मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने जमकर हंगामा किया और आधे घंटे तक पटना-गया रोड को जाम कर दिया.
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/04/JEHANABAD-landmark-1-1024x683.jpg)
जहानाबाद. नगर थाना क्षेत्र के इरकी स्थित रेलवे गुमटी व पेट्रोल पंप के बीच संचालित निजी क्लिनिक में प्रसूता के ऑपरेशन के बाद इलाज के दौरान हुई मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने जमकर हंगामा किया और आधे घंटे तक पटना-गया रोड को जाम कर दिया. सड़क जाम होने से दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी. जाम की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष दीवाकर कुमार विश्वकर्मा दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और आक्रोशित परिजनों को समझा-बूझाकर सड़क जाम हटाया. घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि कड़ौना थाना क्षेत्र के इसेबिगहा के रहने वाले सुमन कुमार की पत्नी पूजा देवी को प्रसव होना था. दंपति चेकअप कराने जहानाबाद आयी थी. इस क्रम में अरवल मोड़ के समीप एक आशा कर्मी जो परसबिगहा थाना क्षेत्र के पिंजौर के रहने वाली बतायी जाती है. दंपति को बेहतर इलाज का झांसा देते हुए बहला-फुसला कर इरकी स्थित हॉस्पिटल में ले गये जहां प्रसूता के चेकअप करने के बाद खून की कमी बतायी गयी. मृत प्रसूता के पति सुमन ने बताया कि डॉक्टर ने पत्नी को 40 पर्सेंट खून रहने की बात बताया व खून की व्यवस्था करने के ऐवज में दो यूनिट खून का 15 हजार रुपये लिया गया. इसके बाद प्रसूता का ऑपरेशन कर बच्चा निकाला गया व दूसरे दिन खून चढ़ाने के बाद मरीज की हालत बिगड़ने लगी और मौत हो गयी. परिजन ने क्लिनिक के संचालक एवं डॉक्टर पर इलाज मिला. लापरवाही का आरोप लगाया है कि पति का आरोप है कि पत्नी की मौत के बाद क्लीनिक संचालक ने परिवार के लोगों के साथ मारपीट की एवं क्लीनिक के पास से जबरन भगा दिया गया. इसके बाद प्रसूता की मौत की जानकारी गांव वालों एवं परिवार वालों को हुई तो दर्जनों की संख्या में लोग शुक्रवार को मृतक के साथ क्लीनिक पहुंच गये और हंगामा करना शुरू कर दिया. परिजन का गुस्सा देखकर अस्पताल के चिकित्सा एवं कर्मचारी भाग खड़े हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है