एसीएमओ व सिविल सर्जन कार्यालय के हेड क्लर्क के बीच विवाद गहराया
जिले के सिविल सर्जन कार्यालय में कार्यरत हेड क्लर्क कमलेश शर्मा एवं प्रभारी एसीएमओ डॉ अजय कुमार के बीच हुए विवाद का मामला तूल पकड़ते जा रहा है. सोमवार को डॉक्टर एवं प्रधान लिपिक के बीच हुई तू-तू, मैं-मैं के बाद विवाद खत्म होने के बजाय विवाद बढ़ते चला जा रहा है.
जहानाबाद.
जिले के सिविल सर्जन कार्यालय में कार्यरत हेड क्लर्क कमलेश शर्मा एवं प्रभारी एसीएमओ डॉ अजय कुमार के बीच हुए विवाद का मामला तूल पकड़ते जा रहा है. सोमवार को डॉक्टर एवं प्रधान लिपिक के बीच हुई तू-तू, मैं-मैं के बाद विवाद खत्म होने के बजाय विवाद बढ़ते चला जा रहा है. एक पक्ष के डॉक्टर अजय कुमार ने जहां एससी-एसटी थाने में अपनी शिकायत पुलिस को दी है, वहीं दूसरे पक्ष के प्रधान लिपिक ने डॉक्टर के खिलाफ नगर थाने में पुलिस से शिकायत की गयी है. फिलहाल डॉक्टर एवं प्रधान लिपिक के बीच हुए विवाद का कारण क्या है यह स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन यह पूरे जिले में चर्चा का विषय बना रहा. अपने अलग-अलग कारनामे के चलते विवादों में हमेशा रहने वाले अस्पताल प्रशासन फिर से एक बार सुर्खियों में आ गया है, जहां इस बार डॉक्टर और क्लर्क आमने-सामने दिख रहे हैं. डॉ अजय कुमार ने एससी -एसटी थाने में हेड क्लर्क पर गाली-गलौज एवं जाति सूचक शब्द का प्रयोग करते हुए जूता फेंकने एवं कुर्सी पर बैठने लायक नहीं रहने जैसे कई गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की है. सबसे बड़ी बात यह है कि विवाद जिले के सदर अस्पताल में हुई. हालांकि हो- हल्ला एवं तू तू मैं मैं के बाद बड़े विवाद को देखकर जुटे कार्यालय कर्मियों ने दोनों पक्षों को बीच- बचाव कर हटाए. इसके बाद मामला शांत हुआ. डॉक्टर ने हेड क्लर्क पर कार्य में मनमानी, दबंगई, पैसा वसूली जैसे कई गंभीर आरोप लगाए हैं. इधर कमलेश शर्मा ने भी नगर थाने में डॉक्टर के खिलाफ आवेदन देकर गलत पत्र पर हस्ताक्षर कराने, गाली गलौज करने एवं सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने जैसे कई गंभीर आरोप लगायै हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है