शहर के सत्संग नगर रोड नंबर एक में टूटा हुआ है नाली का ढक्कन, परेशानी

हर के राजाबाजार सत्संग नगर रोड नंबर एक में सड़क टूटकर गड्ढे में तब्दील हो गयी है. वहीं सड़क के बीच में बना हुआ नाली का ढक्कन यहां-वहां टूटकर बिखर गया है

By Prabhat Khabar News Desk | June 6, 2024 10:16 PM

जहानाबाद सदर.

शहर के राजाबाजार सत्संग नगर रोड नंबर एक में सड़क टूटकर गड्ढे में तब्दील हो गयी है. वहीं सड़क के बीच में बना हुआ नाली का ढक्कन यहां-वहां टूटकर बिखर गया है और सड़क पर ही नाली का पानी बह रही है जिसकी वजह से मुहल्लेवासियों को घरों से निकलना भी मुश्किल हो रहा है. विदित हो कि नल-जल योजना के तहत सभी घरों में नल का जल पहुंचाने के लिए संवेदक द्वारा सड़क को तोड़कर पाइप बिछाया गया था. उसके बाद पाइप बिछाने के बाद मिट्टी डालकर ऊपर से ढलाई किया गया था लेकिन संवेदक द्वारा ढलाई किए हुए दो महीने भी नहीं हुआ था कि सड़क पर जिस जगह पर पाइप बिछाया गया था वहीं पर धंसना शुरू हो गया. धीरे-धीरे सड़क टूट गया और नाली का ढक्कन भी टूट गया, जिसकी वजह से लोगों को काफी फजीहत उठानी पड़ रही है. लोगों को घरों से निकलना भी मुश्किल हो जा रहा है.

दर्जनों सड़कें हुईं ध्वस्त :

नल जल योजना के तहत पाइप बिछाने के दौरान शहरी क्षेत्र में दर्जनों सड़कों की हालत खराब हो गयी है. संवेदक द्वारा पाइप बिछाने के दौरान सड़क को तोड़कर पाइप बिछाया गया था तथा पाइप बिछाने के बाद उसमें मिट्टी डालकर सिर्फ ढलाई कर दिया गया था जिसकी वजह से सड़क कमजोर हो गयी. वाहनों के आवागमन की वजह से जिस जगह पर पाइप बिछाया गया था. उस जगह पर यहां-वहां सड़क टूटकर गड्ढे में तब्दील हो गयी है जिसका खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है, जिसका जीता-जागता उदाहरण राजाबाजार सत्संग नगर रोड नंबर एक में टूटी हुई सड़क है.

क्या कहते हैं अधिकारीलोकसभा चुनाव में आदर्श आचार संहिता लागू रहने के कारण विकास कार्य बंद पड़ा हुआ था, लेकिन चुनाव संपन्न हो गया है. शहरी क्षेत्र में सर्वे किया हुआ है, जहां आवश्यकता पड़ेगी वहां काम शुरू कर दिया जायेगा. किशोर कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, जहानाबाद

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version