बच्ची की मौत के बाद परिजनों ने किया क्लीनिक में हंगामा
शहर के अस्पताल मोड़ के निकट शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ अशोक कुमार के क्लीनिक में इलाज के दौरान एक बच्ची की मौत हो गयी.
जहानाबाद.
शहर के अस्पताल मोड़ के निकट शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ अशोक कुमार के क्लीनिक में इलाज के दौरान एक बच्ची की मौत हो गयी. मौत के बाद बच्ची के परिजनों ने जमकर हंगामा मचाया. परिजन इलाज में लापरवाही का आरोप लगा रहे थे. जाफरगंज मुहल्ले से नौ महीने की एक बच्ची को इलाज के लिए एक जनवरी को डॉ अशोक कुमार के क्लिनिक में लाया गया था. नौ महीने की बच्ची अनुरा परवीन का इलाज चल रहा था. बच्ची के गार्जियन ने बताया कि बच्ची को लैट्रिन हो रहा था़ इसके बाद उसे इलाज के लिए डॉ अशोक कुमार के यहां लाया गया था. डॉ अशोक कुमार उसे अपने यहां भर्ती कर पानी चढ़ा रहे थे. पानी चढ़ाने के दौरान ही बच्चे को पानी पिला दिया गया. महिला का आरोप है कि अगर डॉक्टर से बच्चा नहीं संभल रहा था तो उसे रेफर कर दिया जाना चाहिए था, लेकिन डॉक्टर ने बच्चों को रेफर न कर अपने यहां ही रखकर पानी चढ़ाते रहे. परिजनों ने आरोप लगाया कि सही ढंग से इलाज नहीं किए जाने और इलाज में लापरवाही के कारण उसकी बच्चे की मौत हो गयी. बच्ची के परिजनों ने इतना हंगामा किया कि क्लीनिक के कंपाउंडर भाग गये. जबकि डॉक्टर क्लीनिक के अंदर ही बंद हो गये. बाद में नगर थाने की पुलिस को बुलाकर डॉक्टर को वहां से निकल गया. नगर थाने की पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. बच्ची के परिजन डॉक्टर से मुआवजे की मांग कर रहे थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है