जहानाबाद सदर.
सरकार द्वारा सभी पंचायत में पंचायत किसान भवन को खोलने का निर्देश जारी किया था, लेकिन सरकार के आदेश का असर जिले में नहीं पड़ रहा है. इक्का-दुक्का पंचायत को छोड़ दिया जाये तो अधिकांश पंचायत में पंचायत किसान भवन का संचालन नहीं हो पाता है. जबकि पंचायत में बना हुआ पंचायत सरकार भवन में ही किसान भवन का संचालन होना है तथा उसमें रोजाना पंचायत के किसान सलाहकार को बैठना है. किसान भवन में बैठकर किसान सलाहकार किसानों की समस्या को सुनेंगे और वहीं से निदान भी करेंगे लेकिन सरकार की इस मंशा का जिले में धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. आज भी जिले के सभी किसान जिला कृषि कार्यालय पर ही आश्रित रहते हैं. किसानों को अगर किसी बात की जानकारी लेनी रहती है तो सीधा जिला कृषि कार्यालय पहुंचकर ही जानकारी इकट्ठा करते हैं. पंचायत में किसान सलाहकारों द्वारा किसानों को सही बातों की जानकारी नहीं मिल पाती है. किसान सलाहकार पंचायत में कब आते हैं और कब चले जाते हैं, किसानों को पता भी नहीं चल पाता है.किराये के मकान में भी चल रहे हैं कार्यालय :
सरकार द्वारा पंचायत में किसानों की समस्या को हल करने के उद्देश्य से किसान कार्यालय बनाने का निर्देश दिया था. जिस पंचायत में पंचायत सरकार भवन नहीं है उस पंचायत में किराए के मकान में लेकर किसान कार्यालय का संचालन करने का निर्देश दिया गया था जिसके बाद जिले के चार पंचायत में किसान कार्यालय किराए के मकान में खोला गया है, लेकिन किराए के मकान में खोले गए कार्यालय भी कब खुलता है और कब बंद हो जाती है, किसी किसान को पता भी नहीं चल पाता है. जबकि सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी किसान सलाहकारों को कार्यालय में बैठकर किसानों को देना है लेकिन पंचायत में किसानों को सरकार द्वारा दी जा रही योजनाओं की जानकारी नहीं मिल पा रही है, जिसकी वजह से किसानों को जिला मुख्यालय पहुंचकर जानकारी हासिल करना पड़ रहा है.क्या कहते हैं अधिकारी
जिले की चार पंचायत में किराये के भवन में कार्यालय का संचालन किया जा रहा है. जबकि जिन-जिन पंचायत में पंचायत सरकार भवन बनी हुई है. उसी में कार्यालय का संचालन हो रहा है. किसान सलाहकार पंचायत में जाकर किसानों को योजनाओं की जानकारी देते हैं. जिन पंचायत में किसान सलाहकार जाकर जानकारी नहीं दे रहे हैं, इस बात की जानकारी मिलेगी तो कार्रवाई की जायेगी.संभावना, जिला कृषि पदाधिकारी, जहानाबाद
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है