खलिहान में लगी आग पुआल जलकर खाक

स्थानीय थाना क्षेत्र के महमदपुर गांव निवासी उपेंद्र सिंह की खलिहान में गुरुवार की रात आग लग गयी. आग लगने की सूचना मिलते ही परिवार के लोगों ने शोरगुल मचाया. शोरगुल सुनकर जुटे ग्रामीणों के द्वारा कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा था,

By Prabhat Khabar News Desk | February 14, 2025 11:00 PM

करपी. स्थानीय थाना क्षेत्र के महमदपुर गांव निवासी उपेंद्र सिंह की खलिहान में गुरुवार की रात आग लग गयी. आग लगने की सूचना मिलते ही परिवार के लोगों ने शोरगुल मचाया. शोरगुल सुनकर जुटे ग्रामीणों के द्वारा कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा था, लेकिन सफलता नहीं मिल रही थी. इसी बीच अग्निशमन विभाग की गाड़ी ने पहुंचकर आग बुझाई. किसान उपेंद्र सिंह को 50 हजार रुपए का नुकसान हुआ है. उन्होंने बताया कि 6 बीघे में धान की खेती की थी, जिसका पुवाल खलिहान में रखा हुआ था.

158 लोगों का किया गया टीकाकरण

हुलासगंज. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हुलासगंज द्वारा शुक्रवार को नियमित टीकाकरण अभियान के तहत 13 सत्र स्थलों पर टीकाकरण कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया. इस अभियान के अंतर्गत कुल 124 बच्चों एवं 34 गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया गया. कार्यक्रम का पर्यवेक्षण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हुलासगंज के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ चंद्रशेखर प्रकाश एवं नोडल पदाधिकारी डॉ तनवीरुद्दीन द्वारा किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version