सड़क किनारे बेसुध पड़ी युवती को पहुंचाया अस्पताल
नगर थाना क्षेत्र के निजामुद्दीनपुर इलाके में सड़क किनारे पड़ी एक युवती को सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर द्वारा महिला का इलाज किया जा रहा है.
जहानाबाद. नगर थाना क्षेत्र के निजामुद्दीनपुर इलाके में सड़क किनारे पड़ी एक युवती को सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर द्वारा महिला का इलाज किया जा रहा है. युवती मुजफ्फरपुर की रहने वाली है. निजामुद्दीनपुर के शंकर कुमार ने बताया कि युवती सड़क किनारे बेसुध पड़ी थी व आसपास के लोगों की भीड़ जुटी थी. इसके बाद पुलिस के सहयोग से सदर अस्पताल लाया गया़ युवती को देखने से प्रतीत हो रहा था कि उसने शराब का सेवन कर रखा था और नशे में धुत थी़ सवाल यह उठ रहा है कि युवती अगर मुजफ्फरपुर की है तो वह जहानाबाद कैसे पहुंची़ लावारिस हालत में सड़क किनारे युवती को छोड़कर कौन लोग फरार हो गये़ फिलहाल पुलिस तमाम बिंदुओं पर गौर करते हुए इलाजरत युवती के होश में आने का इंतजार कर रही है़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है