तीन दिनों में जांच कमेटी सौंपेगी रिपोर्ट

वाणावर में हुए हादसे की जांच के लिए जिला प्रशासन द्वारा एडीएम आपदा के नेतृत्व में कमेटी का गठन किया गया है. कमेटी तीन दिनों में जांच रिपोर्ट सौंपेगा. जांच रिपोर्ट के आधार पर ही घटना के लिए दोषियों पर कार्रवाई किया जायेगा. वाणावर में हुए हादसे के बाद जिला प्रशासन द्वारा इसकी जांच के लिए तत्काल कमेटी गठित किया गया था. कमेटी में एएसपी मुख्यालय,

By Prabhat Khabar News Desk | August 13, 2024 10:16 PM
an image

मखदुमपुर. वाणावर में हुए हादसे की जांच के लिए जिला प्रशासन द्वारा एडीएम आपदा के नेतृत्व में कमेटी का गठन किया गया है. कमेटी तीन दिनों में जांच रिपोर्ट सौंपेगा. जांच रिपोर्ट के आधार पर ही घटना के लिए दोषियों पर कार्रवाई किया जायेगा. वाणावर में हुए हादसे के बाद जिला प्रशासन द्वारा इसकी जांच के लिए तत्काल कमेटी गठित किया गया था. कमेटी में एएसपी मुख्यालय, एसडीओ, एसडीपीओ आदि को रखा गया है जो मामले की जांच कर अपना रिपोर्ट सौंपेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version