घर का ताला तोड़ नकद समेत हजारों की संपत्ति की चोरी
नगर थाना क्षेत्र के शांति नगर में बीती रात अज्ञात चोरों द्वारा किराएदार के घर का ताला तोड़कर सात हजार रुपये नकद, आभूषण समेत हजारों की संपत्ति गायब कर दी. इस संदर्भ में शांति नगर आशा बिरला गली के रहने वाले सरस्वती देवी ने नगर थाने में चोरी की प्राथमिकी दर्ज करायी है. सूचक ने पुलिस को दिये शिकायत में कहा है कि 6 फरवरी को मैं अपने मायके नानागंज पति के साथ चली गयी.
जहानाबाद. नगर थाना क्षेत्र के शांति नगर में बीती रात अज्ञात चोरों द्वारा किराएदार के घर का ताला तोड़कर सात हजार रुपये नकद, आभूषण समेत हजारों की संपत्ति गायब कर दी. इस संदर्भ में शांति नगर आशा बिरला गली के रहने वाले सरस्वती देवी ने नगर थाने में चोरी की प्राथमिकी दर्ज करायी है. सूचक ने पुलिस को दिये शिकायत में कहा है कि 6 फरवरी को मैं अपने मायके नानागंज पति के साथ चली गयी. दो दिन बाद नौ फरवरी को घर से शांति नगर डेरा पर आयी तो घर का ताला टूटा पड़ा था. मैं जब घर के अंदर जाकर देखा तो रूम का भी ताला टूटा पड़ा था. इस दौरान जब कमरे की तलाशी ली तो बक्से में रखें पांच हजार रुपये व कई जरूरी कागजात गायब थे. शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया है कि घर में एक मिट्टी का गुल्लक भी था जिसमें करीब 2000 रुपये नकद थे, जिसे भी चोरों ने गायब कर दिया. घर में चोरी की जानकारी डायल 112 की पुलिस को दी गयी. इसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की. सूचक ने पड़ोस के एक व्यक्ति पर चोरी में शामिल रहने की शक जाहिर की है. पुलिस जांच-पड़ताल करने में जुटी है. शिकायतकर्ता का आरोप है कि पड़ोसी से मेरा विवाद चल रहा है जिसके कारण परेशान करने की नीयत से पति की अनुपस्थिति में सब कुछ जानकर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. पुलिस को दिए शिकायत में कहा गया है कि चोरी में शामिल संदिग्ध व्यक्ति फिलहाल मदारपुर में रहता है,
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है