बाजार समिति प्रांगण फिर से होगा गुलजार
शहर के राजाबाजार में संचालित बाजार समिति परिसर फिर से गुलजार होगी. बाजार समिति परिसर में बन रहे मार्केट कॉम्प्लेक्स से परिसर की रौनकता बढ़ जायेगी.
जहानाबाद सदर. शहर के राजाबाजार में संचालित बाजार समिति परिसर फिर से गुलजार होगी. बाजार समिति परिसर में बन रहे मार्केट कॉम्प्लेक्स से परिसर की रौनकता बढ़ जायेगी. विभाग द्वारा बाजार समिति परिसर में तीन जगह पर मार्केट कॉम्प्लेक्स का निर्माण कराया जा रहा है. लगभग मार्केट कांप्लेक्स में 80 दुकानें बन रही है. इसके अलावा परिसर में आने-जाने वाले लोगों के लिए कैंटीन का निर्माण भी युद्धस्तर पर चल रहा है. विदित हो कि बाजार समिति परिसर की स्थिति काफी जर्जर हो चुकी थी तथा पूर्व में बने हुए सभी दुकान जर्जर हो गया था, जिसमें फल मंडी का संचालन हो रहा था. जर्जर दुकान में अभी भी फल मंडी का संचालन हो रहा है, लेकिन विभाग द्वारा वर्तमान समय में परिसर के अंदर मार्केट कांप्लेक्स का निर्माण कराया जा रहा है. मार्केट कांप्लेक्स बनकर तैयार हो जाने के बाद नवनिर्मित मार्केट कॉम्प्लेक्स में दुकानों का संचालन शुरू हो जायेगा.
कैंपस में बन रहे मार्केट कॉम्प्लेक्स से बढ़ेगी रौनक
जर्जर चहारदीवारी का कराया गया निर्माणबाजार समिति परिसर की हालत जर्जर रहने के बाद विगत दो सालों के अंदर ही बाजार समिति परिसर के चारों ओर से जर्जर चहारदीवारी का निर्माण कराया गया है. अब बाजार समिति परिसर में चहारदीवारी बन जाने के बाद स्थिति काफी अच्छी हो गयी है. सड़क भी काफी जर्जर थी तथा गड्ढे में तब्दील था, लेकिन वर्तमान समय में परिसर के अंदर चारों ओर चौड़ी सड़क का निर्माण कर दिया गया है तथा परिसर के अंदर ही आने-जाने वाले लोगों के लिए सामूहिक शौचालय का भी निर्माण कर दिया गया है जिससे परिसर के अंदर की रौनकता भी बढ़ी है तथा अब लोगों को आने-जाने में किसी प्रकार की कोई परेशानी भी नहीं होती है. बाजार समिति परिसर में एफसीआइ का नौ गोदाम बना हुआ है तथा बाहर से रोजाना दर्जनों की संख्या में ट्रक द्वारा अनाज गोदाम में आता है. उसके बाद पीडीएस विक्रेताओं के बीच अनाज का वितरण किया जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है