बालू लदे ट्रकों की आवाजाही से बाजार में लग रहा जाम

बालू लदा ट्रक एवं ट्रैक्टर के लगातार चलने से हुलासगंज बाजार में जाम लगने से लोगों को परेशानी हो रही है. मालूम हो कि बालू लदा ट्रैक्टर व ट्रक के द्वारा बालू ढुलाई के कारण इन दिनों बाजार के मेन रोड पर अक्सर जाम लगा हुआ रहता है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 2, 2025 11:05 PM

हुलासगंज. बालू लदा ट्रक एवं ट्रैक्टर के लगातार चलने से हुलासगंज बाजार में जाम लगने से लोगों को परेशानी हो रही है. मालूम हो कि बालू लदा ट्रैक्टर व ट्रक के द्वारा बालू ढुलाई के कारण इन दिनों बाजार के मेन रोड पर अक्सर जाम लगा हुआ रहता है. साथ ही प्रशासन के डर से बालू लदा ट्रैक एवं ट्रैक्टर तेजी से पार करने में कई बार बाजार में दुर्घटना भी हो गया है. बाजारवासियों के द्वारा तेजी से बाजार में चलने वाले वाहन पर रोक लगाने के लिए प्रशासन से मांग की है. साथ ही स्टैंड नहीं होने के कारण बाजार के मेन रोड पर कहीं पर भी गाड़ी खड़ा कर यात्री को गाड़ी पर चढ़ाने एवं उतारने की प्रक्रिया से बाजार में आए दिन जाम लग जाता है, जिसके कारण आम लोगों एवं बाजारवासी को कठिनाई का सामना करना पड़ता है. बस एवं टेंपो गाड़ी चालकों द्वारा बाजार के किसी जगह पर स्टैंड बना देते हैं जिससे बाजार वासी एवं दुकानदारों से गाड़ी चालक से तू-तू मैं-मैं भी हुआ करता है. जाम के कारण आम लोगों की परेशानी तो बढ़ता ही है, साथ ही दोनों किनारे सब्जी विक्रेताओं द्वारा अतिक्रमण के कारण कभी भी दुर्घटना का संभावना बनी हुई रहती है. हजारों की संख्या में यात्रियों का आना-जाना रहता है. बाजारवासियों ने प्रशासन से अनुरोध किया है कि बाजार के किसी एक जगह पर स्थाई बस स्टैंड बनाया जाए, जिससे आम नागरिकों को परेशानी या घटना न हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version