रतनी. हम गरीबों की पार्टी है. गरीबों के विचारधारा को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से इस पार्टी का निर्माण हुआ था. आज इस विचारधारा को आगे बढ़ाते हुए हम पार्टी लगातार विकास कर रही है. आज हम लोग विधानसभा, लोकसभा व विधान परिषद तक पहुंच चुके हैं. बस राज्यसभा हमलोग नहीं पहुंच पाये हैं. अगला मिशन राज्यसभा ही हम लोगों का है, जहां पहुंचकर ही दम लेंगे. उक्त बातें सदर प्रखंड के आअटीआअ बसंतपुर शकुराबाद के मैदान पर हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा सेकुलर के बैनर तले विधानसभा सम्मेलन सह मिलन सामारोह को संबोधित करते हुए हम पार्टी के संरक्षक सह केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कही. उन्होंने कहा कि जब हम मुख्यमंत्री बने थे तो सबसे पहले गरीबों के विकास के लिए हमने कई योजनाओं की रूपरेखा तैयार की थी लेकिन कुछ लोगों को मेरा विकास करना अच्छा नहीं लगा और मुझे कुर्सी से हटा दिया गया, जिसका मलाल मुझे आज भी है. उस समय हम अकेले थे आज मेरे साथ बहुत सारे प्रबुद्धजन जुड़ चुके हैं और लगातार जुड़ रहे हैं. आज इसी मिशन में जहानाबाद विधानसभा के तीनों सीटों पर मजबूत दावेदारी को लेकर सम्मेलन किया जा रहा है. इस सम्मेलन का सबसे सुखद पहलू यह है कि आज हमारी पार्टी में शिक्षाविद एसके सुनील, समाजसेवी संतोष श्रीवास्तव व जहानाबाद जिले के पूर्व एसडीपीओ प्रभात भूषण श्रीवास्तव भी जुड़ गये हैं, यह बहुत खुशी की बात है कि ये लोग भी आज हमारे परिवार के सदस्य हो गये हैं. केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा की जो 5 करोड़ का योजना है, उसे 15 करोड़ का स्टीमेट बनाया जा रहा है. इधर सभा को संबोधित करते हुए हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व बिहार सरकार के मंत्री डॉ संतोष कुमार सुमन ने कहा कि हमारी पार्टी गरीबों की पार्टी है. गरीबों के विकास के लिए हमसे जितना संभव हो रहा है हम कार्य कर रहे हैं. कार्यक्रम की अध्यक्षता व संचालन जिलाध्यक्ष मनीष कुमार ने किया. जबकि कार्यक्रम को संबोधित करने वालों में दलित प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राजाराम मांझी, राष्ट्रीय सचिव पंपी शर्मा, रितेश कुमार उर्फ चुन्नू शर्मा, राष्ट्रीय सचिव जिला संगठन प्रभारी शंकर मांझी, हम जिलाध्यक्ष अरवल सुनील शर्मा थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है