जहानाबाद नगर. प्यार करने वाले दो परवाने की बातें जब उनके घरवालों ने नहीं मानी तब प्रेमी जोड़े ने मंदिर में ईश्वर को साक्षी मान शादी रचा ली. गौरक्षणी मंदिर में हुए इस अंतरजातीय विवाह की चर्चा लोगों के बीच होती रही. धनगावां गांव की रहने वाली अंजलि कुमारी तथा गया के विष्णुपद का रहने वाला निहाल कुमार के बीच बीते एक वर्ष से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. एक वर्ष पूर्व अंजलि अपने एक दोस्त की शादी में गया गयी थी जहां शादी समारोह में वीडियोग्राफी करने आये निहाल से उसकी आंखें चार हो गईं. दोनों एक-दूसरे को चाहने लगे. धीरे-धीरे दोनों के बीच प्यार परवान चढ़ता गया. परिजनों को जब इसकी खबर लगी तब वे अंतरजातीय होने के कारण विवाह करने को राजी नहीं हुए. हालांकि प्रेमी जोड़ा एक-दूसरे के साथ जीवन बीताने की कसमें खा चुके थे. शनिवार को निहाल चुपके से अपने प्रेमिका से मिलने उसके गांव पहुंच गया जहां प्रेमिका ने उससे शादी करने की जिद करने लगी. हालांकि प्रेमी द्वारा अपनी बहन की शादी होने तक रूकने की बात कही गयी लेकिन प्रेमिका इसके लिए राजी नहीं हुई. आखिरकार दोनों प्रेमी जोड़ा गौरक्षणी देवी मंदिर पहुंचे जहां ईश्वर को साक्षी मान कर दोनों एक-दूसरे के हो गये.
आपसी विवाद में मारपीट
घोसी. नगवां गांव में आपसी विवाद को लेकर लाठी-डंडे से हुई मारपीट में एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है