हाइवा की टक्कर से पिकअप चालक की गयी जान

कलेर. राष्ट्रीय राजमार्ग 139 पर बुधवार की देर रात दो गाड़ियों की आमने-सामने की टक्कर में पिकअप चालक की मौत हो गयी. हादसा पहाड़पुर मोड़ के पास हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | February 12, 2025 11:15 PM

कलेर. राष्ट्रीय राजमार्ग 139 पर बुधवार की देर रात दो गाड़ियों की आमने-सामने की टक्कर में पिकअप चालक की मौत हो गयी. हादसा पहाड़पुर मोड़ के पास हुआ. कलेर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि औरंगाबाद की ओर से आ रही भूसा लदी पिकअप वैन की टक्कर अरवल की ओर जा रही हाइवा से हो गयी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि पिकअप चालक गाड़ी में बुरी तरह फंस गया. सूचना मिलते ही कलेर पुलिस मौके पर पहुंची. किसी तरह चालक को निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कलेर में भर्ती कराया गया. हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया. वहां से पटना पीएमसीएच भेजा गया, लेकिन रास्ते में ही चालक ने दम तोड़ दिया. मृतक की पहचान रंजन कुमार (22) पिता ललन साव, निवासी अहियापुर धोपतबिगहा, वार्ड नंबर 22, सदर थाना अरवल के रूप में हुई. परिजनों ने बताया कि रंजन भूसा लोड कर बेचने का काम करता था. परिवार में छह भाई थे, जिनमें से दो की पहले ही सड़क हादसे में मौत हो चुकी है. एक ही परिवार के तीन बेटों की सड़क दुर्घटना में मौत से गांव में मातम पसर गया.

राजद जिला प्रवक्ता और एडवोकेट मनोज कुमार ने सरकार से मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version