15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आयुष्मान कार्ड निर्माण के लिए 23 से 25 तक चलेगा विशेष अभियान

Jehanabad news आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के पात्र परिवार के सभी सदस्यों का आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए 23 से 25 सितंबर तक विशेष अभियान चलेगा.

जहानाबाद नगर. आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के पात्र परिवार के सभी सदस्यों का आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए 23 से 25 सितंबर तक विशेष अभियान चलेगा. डीएम अलंकृता पांडेय द्वारा इस अभियान की सफलता को लेकर सभी संबधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया है. आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के छह वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में प्राप्त विभागीय निर्देश के आलोक में 23 से 25 सितंबर तक विशेष अभियान चलाकर आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के पात्र परिवार के सभी सदस्यों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाना है. डीएम ने अभियान की सफलता को लेकर सभी बीडीओ को संबंधित प्रखंड के नोडल पदाधिकारी, आयुष्मान भारत के रूप में नामित किया है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं सभी संबंधित विभाग को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है. गौरतलब हो कि विशेष अभियान के दौरान सभी पीडीएस, पैक्स, बीडीओ और प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के द्वारा चयनित शिविर स्थल पर सीएससी, वीएलइ एवं स्वास्थ्य विभाग के ऑपरेटर के द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाया जाना है. लाभार्थियों को शिविर स्थल पर मोबिलाइज करने के लिए सभी आशा कार्यकर्त्ता, आंगनवाड़ी सेविका-सहायिका, विकास मित्र और जीविका दीदियों को जिम्मेदारी दी गयी है. डीएम द्वारा जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस एवं जीविका को निर्देश दिया गया है कि अपने स्तर से आवश्यक सहयोग प्रदान करें.

टहलने के लिए घर से निकले व्यक्ति को मारपीट कर किया जख्मी : जहानाबाद.

नगर थाना क्षेत्र के घोड़ा अस्पताल के समीप टहलने के लिए घर से निकले व्यक्ति को मारपीट कर जख्मी कर दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस संदर्भ में नया टोला के रहने वाले विकास कुमार ने नगर थाने में मारपीट के नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है. सूचक ने पुलिस को दिए शिकायत में कहा है कि 19 सितंबर को एरोड्रम रोड से वह टहलकर लौट रहे थे. इसी क्रम में पहले से घात लगाये सब्जी मंडी के रहने वाले दीपक चौधरी, सूरज कुमार एवं होरिलगंज के रहने वाले चंदन कुमार ने घोड़ा अस्पताल के समीप लाठी-डंडे से मारपीट कर जख्मी कर दिया. इस क्रम में मेरा भाई मारपीट होते देखा. मुझे छुड़ाने आया तो उसके साथ भी आरोपितों ने मारपीट किया. सूचक का आरोप है कि विरोधी पक्ष के लोगों ने लाठी-डंडे से मारपीट करते हुए भागने के क्रम में सोने का चेन छीन लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें