एसटीएफ ने 50 हजार के इनामी बदमाश सुदामा उर्फ छोटू को दबोचा

जिले की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने एसटीएफ के सहयोग से कई कांडों में फरार चल रहे एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी भेलावर थाना क्षेत्र के कनकबिगहा का रहने वाला सुदामा यादव उर्फ छोटू बताया जाता है जिसे पुलिस ने शहरी क्षेत्र से गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 17, 2024 10:19 PM

जहानाबाद. जिले की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने एसटीएफ के सहयोग से कई कांडों में फरार चल रहे एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी भेलावर थाना क्षेत्र के कनकबिगहा का रहने वाला सुदामा यादव उर्फ छोटू बताया जाता है जिसे पुलिस ने शहरी क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. एसडीपीओ राजीव कुमार सिंह ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि गिरफ्तार अपराधी जिले के टॉप-10 अपराधियों की सूची में शामिल था जिस पर 50 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था. उन्होंने बताया कि एसटीएफ के सहयोग से अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता हाथ लगी है. एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. परसबिगहा थाना कांड संख्या 161/22 में हत्या के मामले में गिरफ्तारी हुई है. फिलहाल गिरफ्तार अपराधी पर परसबिगहा, भेलावर थाने में कुल चार आपराधिक मामले दर्ज हैं जिसमें हत्या, अपहरण, आर्म्स एक्ट एवं पॉक्सो एक्ट का मामला शामिल है. मिश्रबिगहा के जगदेव यादव की हत्या समेत विभिन्न मामलों में चल रहा था फरार : बताया जाता है कि गिरफ्तार आरोपित पर परसबिगहा थाना क्षेत्र के मिश्रबिगहा के रहने वाले जगदेव यादव को सरेराह गोली मारकर हत्या किए जाने का आरोप है. अपराधियों ने पशु व्यवसायी को उस समय गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया था, जब वह घर से पशु की खरीद-बिक्री करने के लिए टेहटा मेला जा रहे थे. इसी क्रम में मई गुमटी के समीप दो वर्ष पूर्व घात लगाये कई अपराधियों ने गोली मार मौत की नींद सुला दी थी. घटना के बाद अपराधी मोटरसाइकिल पर सवार होकर फरार हो गये थे. पुलिस ने बताया है कि अपराधी पर भेलावर थाने में अपहरण के कांड संख्या 62/22 एवं 65/ 21 दर्ज हैं. पुलिस ने बताया है कि कई कांडों में फरार चल रहे वांछित अपराधी पर लड़की को भगाने एवं दर्ज कांड में गवाह की हत्या का भी आरोप है. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपित को जेल भेज दिया है. प्रेसवार्ता में परसबिगहा थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार समेत अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version