बाइक चोरी के आरोप में संदिग्ध को पकड़ किया पुलिस के हवाले
व्यापार मंडल अध्यक्ष सह घोसी पैक्स अध्यक्ष राम संतोष शर्मा से गुरुवार को 10 हजार रुपये नकद पाकेट से लेकर भाग रहे ऑटो को पुलिस ने जब्त कर लिया. साथ ही उस पर सवार तीन अपराधियों को हिरासत में लेते हुए घोसी थाने की पुलिस पूछताछ कर रही है.
जहानाबाद. नगर थाना क्षेत्र के कृष्णापुरी मुहल्ले से बीते दिन हुई बाइक चोरी के आरोप में एक संदिग्ध को मुहल्लेवासियों ने पड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. पकड़ा गया संदिग्ध घोसी थाना क्षेत्र का रहने वाला बताया जाता है, जिसे पुलिस पकड़ कर पूछताछ कर रही है. मुहल्लेवासियों ने बताया कि कुछ दिन पूर्व मुहल्ले में वाहन चोरी की घटना हुई थी जिसमें उक्त संदिग्ध व्यक्ति एवं एक अन्य युवक को जो उसका पुत्र बताया जाता है, उसे सीसीटीवी फुटेज में देखा गया था. शुक्रवार को फिर से वह मुहल्ले में चोरी की नीयत से घूम रहा था, जिसे मुहल्लेवासियों ने देख लिया और पड़कर पहले जमकर खबर ली, फिर पुलिस को सूचित कर हवाले कर दिया. थानाध्यक्ष दीवाकर कुमार विश्वकर्मा ने बताया है कि बाइक चोरी के आरोप में एक संदिग्ध व्यक्ति को स्थानीय लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. पैसा छीन कर भाग रहे तीन अपराधियों को पुलिस ने पकड़ा घोसी. व्यापार मंडल अध्यक्ष सह घोसी पैक्स अध्यक्ष राम संतोष शर्मा से गुरुवार को 10 हजार रुपये नकद पाकेट से लेकर भाग रहे ऑटो को पुलिस ने जब्त कर लिया. साथ ही उस पर सवार तीन अपराधियों को हिरासत में लेते हुए घोसी थाने की पुलिस पूछताछ कर रही है. व्यापार मंडल अध्यक्ष सह पैक्स अध्यक्ष राम संतोष शर्मा ने बताया कि गुरुवार को घोसी गांव स्थित अपने घर से पैदल प्रखंड कार्यालय की ओर आ रहे थे तभी खपुरा-इस्लामपुर मोड़ के समीप एक ऑटो पर सवार अपराधियों ने कहा कि चलिए बैठिए, उधर ही चल रहे हैं. विश्वास में आकर व्यापार मंडल अध्यक्ष ने ऑटो पर बैठ गये और प्रखंड कार्यालय की तरफ ऑटो जा रहा था, तभी अचानक ऑटो पर सवार अपराधियों ने कहा कि अब उतरिए, हमको भारतीय खाद्य निगम की तरफ जाना है. इस पर व्यापार मंडल अध्यक्ष ने ऑटो से उतर गये, तब देखा कि मेरे पाकेट में रखा दस हजार रुपये गायब है. इस पर व्यापार मंडल अध्यक्ष शोर करने लगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है