18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद एसडीआरएफ की टीम ने नदी से खोजा शव

एसडीआरएफ की टीम ने तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार दरधा नदी में डूबे युवक के शव को खोज निकाला.

जहानाबाद.

एसडीआरएफ की टीम ने तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार दरधा नदी में डूबे युवक के शव को खोज निकाला. शहर के जाफरगंज के निकट दरधा नदी पर बने पुल से कूद कर स्नान करने के दौरान बुधवार को दोपहर में जाफरगंज के एक युवक मो सलमान डूब गया था जिनके शव को ढूंढने के लिए बुधवार की शाम से ही मशक्कत की जा रही थी. जहानाबाद सदर के सीओ के नेतृत्व में बुधवार की शाम स्थानीय गोताखोरों की मदद से शव ढूंढने का प्रयास किया गया किंतु स्थानीय गोताखोर लाश ढूंढने में सफल नहीं हुए. जब गुरुवार की सुबह भी सलमान के शव को बरामद नहीं किया जा सका तो मृतक के परिजन और जाफरगंज मुहल्ले के लोग आक्रोशित हो उठे. वे लोग एसडीआरएफ की टीम मंगाने की मांग कर रहे थे. हालांकि प्रशासन के द्वारा गुरुवार की सुबह कहा गया कि एसडीआरएफ की टीम गया से आ रही है, बावजूद इसके मृतक के परिजन और जाफरगंज के लोगों ने सुबह करीब आठ बजे धनगावां-जहानाबाद पथ को जाम कर दिया. इसके बाद इस पथ पर वाहनों का आवागमन ठप हो गया. जाम में बहुत सारी गाड़ियां फंसी रहीं जिसमें स्कूली बसें भी शामिल थे. दरअसल शहर में सुबह 8 बजे बड़े वाहनों के लिए नो एंट्री होने के बाद अधिकांश बड़े वाहन इसी पथ से होकर गया और पटना सहित विभिन्न मार्गों के लिए जाते हैं. सड़क जाम किए जाने से धनगावां-जहानाबाद पथ के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गयी. लोग जाम से परेशान होने लगे. जाम की खबर सुनकर नगर थानाध्यक्ष दिवाकर विश्वकर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने लोगों को समझाया कि गया से बहुत जल्द एसडीआरएफ की टीम आ रही है जो लाश को ढूंढने के काम में तुरंत लग जायेगी. मौके पर सदर अंचल सीओ भी पहुंची, किंतु लोग मानने के लिए तैयार नहीं हुए. अंत में करीब 10 बजे एसडीआरएफ की टीम जाफरगंज पहुंची जिसके बाद रोड जाम को समाप्त कराया जा सका. मौके वारदात पर पहुंचने के बाद एसडीआरएफ की टीम शव को ढूंढने में लग गयी. टीम के आठ सदस्य करीब तीन-साढे तीन घंटे की मशक्कत के बाद शव को ढूंढने में कामयाब हुए. इसके बाद जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली. पुलिस ने सलमान के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इधर जाफरगंज वार्ड संख्या 32 के पूर्व वार्ड पार्षद कलामउद्दीन ने जाफरगंज में दरधा नदी पुल पर बैरिकेडिंग लगाने की मांग की. उन्होंने कहा कि एक तो यह पुल काफी नीचा है और उस पर दोनों और कोई बैरिकेडिंग नहीं है जिसके कारण आए दिन साइकिल से लेकर मोटरसाइकिल सवार और टेंपो तक नदी में गिर जाते हैं. जब नदी में पानी नहीं होता तो लोग जख्मी होकर रह जाते हैं, वहीं पानी होने पर उनकी जान भी जा सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें