टीम ने रामपुर गांव में सिंचाई व्यवस्था का लिया जायजा

पंडित यदुनंदन शर्मा सेवा आश्रम ट्रस्ट की चार सदस्यीय टीम ने रामपुर गांव में किसानों के सिंचाई व्यवस्था का जायजा लिया

By Prabhat Khabar News Desk | May 7, 2024 10:32 PM
an image

मखदुमपुर. पंडित यदुनंदन शर्मा सेवा आश्रम ट्रस्ट की चार सदस्यीय टीम ने रामपुर गांव में किसानों के सिंचाई व्यवस्था का जायजा लिया. किसानों के खेती के लिए लाइफ लाइन माने जाने वाले फल्गु नदी से निकली नगीनीया पइन और करीब 85 बीघा के रकबा वाले आहार के मृतप्राय होने पर चिंता जाहिर की. ट्रस्ट के अध्यक्ष रविशंकर कुमार ने बताया कि बिहार सरकार के द्वारा किसानों के खेतों तक पानी पहुंचाने के बड़े-बड़े दावे किए जा रहे हैं लेकिन उसकी जमीनी हकीकत दावे से उल्ट है. गया जिले के फल्गु नदी से निकली इस पइन करीब दस हजार एकड़ खेती योग्य भूमि की सिंचाई होती है. रामपुर, उमता, छतियाना, ओवा सहित आसपास के आधा दर्जन गांव के किसानों को सिंचाई का लाभ मिलता था. साथ ही आहर को अमृत सरोवर योजना से जीर्णोद्धार कर जल संरक्षण किया जा सकता है जिससे किसानों को सिंचाई के समस्याओं और गिरते भू जल स्तर को रोका जा सकता है. गांव किसान विजय शर्मा इसके जीर्णोद्धार के लिए विगत कई वर्षों से गया और जहानाबाद के जिलाधिकारी से गुहार लगा चुके हैं लेकिन अभी पइन और आहार का जीर्णोद्धार नहीं किया जा सका है. स

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version