Loading election data...

गोदाम से टायर चोरी करते धराया चोर माल खपाने वाला दुकानदार भी गिरफ्तार

नगर थाना क्षेत्र के पटना-गया रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक के समीप से पुलिस ने रविवार की रात गोदाम से टायर चोरी करते एक चोर को रंगेहाथ पकड़ा है. पकड़ा गया कर विशुनगंज मुहल्ले का रहने वाला सुरेंद्र विश्वकर्मा का पुत्र बिट्टू उर्फ दीपक विश्वकर्मा बताया जाता है, जिसे पुलिस ने दुकानदार के सहयोग से चोरी गए दर्जनों टायर-ट्यूब के साथ धर दबोचा है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 5, 2024 10:47 PM

जहानाबाद . नगर थाना क्षेत्र के पटना-गया रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक के समीप से पुलिस ने रविवार की रात गोदाम से टायर चोरी करते एक चोर को रंगेहाथ पकड़ा है. पकड़ा गया कर विशुनगंज मुहल्ले का रहने वाला सुरेंद्र विश्वकर्मा का पुत्र बिट्टू उर्फ दीपक विश्वकर्मा बताया जाता है, जिसे पुलिस ने दुकानदार के सहयोग से चोरी गए दर्जनों टायर-ट्यूब के साथ धर दबोचा है. पकड़े गये चोर की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी के माल खपाने वाले एक टायर दुकानदार को भी हिरासत में लिया है. पकड़ा गया संदिग्ध दुकानदार का अरवल मोड़ के समीप टायर दुकान है, जो मूल रूप से मसौढ़ी का रहने वाला जयप्रकाश कुमार बताया जाता है जिससे पुलिस पकड़ कर पूछताछ कर रही है. इस संदर्भ में गोदाम मालिक घोसी थाना क्षेत्र के कोर्रा गांव निवासी राजेश कुमार ने बताया है कि वह होरिलगंज स्थित स्टेट बैंक के समीप रहते हैं एवं उनका पटना-गया रोड स्थित इंडियन गैस एजेंसी के पीछे टायर गोदाम है. 31 जुलाई को वह गोदाम खोलने के लिए गए तो देखा कि गोदाम का ताला टूटा पड़ा है एवं गोदाम से टेंपो, मोटरसाइकिल, कार के सैकड़ों टायर-ट्यूब गायब हैं. गोदाम से हजारों के सामान गायब होने के बाद वह लगातार संदिग्ध चोर को पकड़ने के प्रयास में जुटे थे. इसी क्रम में शनिवार की रात संदिग्ध चोर को पकड़ने के लिए को वह दुकान के आसपास छुप कर बैठे थे लेकिन उस रात चोर नहीं पहुंचा. इसके बाद वह घर लौट गए, फिर रविवार की आधी रात बाद दुकान के इर्द-गिर्द छिप कर बैठे हुए थे तभी उनके गोदाम से कुछ आवाज आई जिसके बाद गोदाम के अंदर किसी व्यक्ति द्वारा चोरी किए जाने की शक पर उन्होंने पुलिस को सूचना दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मोर्चाबंदी करते हुए दुकानदार के सहयोग से चोर को चोरी करते रंगे हाथ धर दबोचा. पुलिस ने जब कड़ाई से पूछताछ किया तो उसने सारे राज उगल दिये और माल खपाने वाले दुकानदार का भी नाम बताया. गोदाम मालिक ने बताया है कि उनके दुकान में दो साल से चोरों ने कई बार ताला तोड़कर सामान की चोरी कर ली है. एक सप्ताह पूर्व माल आया था. इसी दौरान रविवार की रात चोर बगल के छत के सहारे गोदाम में प्रवेश कर गए. बाहर से शटर लगा हुआ था. अंदर से आवाज मिलने पर जब गोदाम में प्रवेश किया तो देखा कि ताला टूटा पड़ा है एवं सामान गायब हैं. दुकानदार ने बताया है कि उनके गोदाम से टेंपो के 38, बाइक के 16, कार के 15 एवं 60 ट्यूब समेत हजारों रुपये की संपत्ति चोरों ने चोरी कर लिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version