गौरक्षणी मंदिर में चोरी करने वाला चोर गिरफ्तार
नगर थाना क्षेत्र के गौरक्षणी मंदिर से बीती रात हुई चोरी के मामले में पुलिस ने एक चोर को गिरफ्तार किया है . पकड़ा गया चोर परसबिगहा थाना क्षेत्र के पिंजौरगढ़ पर का रहने वाला नित्यानंद उर्फ गूंगा बताया जाता है जिसे पुलिस अपने कब्जे में लेकर पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है बताया जाता है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि गौरक्षणी मंदिर में हुई चोरी में उक्तचोर का हाथ है.
जहानाबाद. नगर थाना क्षेत्र के गौरक्षणी मंदिर से बीती रात हुई चोरी के मामले में पुलिस ने एक चोर को गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया चोर परसबिगहा थाना क्षेत्र के पिंजौरगढ़ पर का रहने वाला नित्यानंद उर्फ गूंगा बताया जाता है जिसे पुलिस अपने कब्जे में लेकर पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है बताया जाता है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि गौरक्षणी मंदिर में हुई चोरी में उक्तचोर का हाथ है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर भी उसकी पहचान की गई है. ग्रामीणों की मानें तो गूंगा पेशेवर चोर है, जो गांव में भी कई घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया है. साथ ही खेत-बधार में भी किसानों की डिलीवरी पाइप जैसे कई कृषि यंत्र गायब किए हैं. संदिग्ध चोर की सूचना मिलने के बाद परसबिगहा एवं नगर थाने की पुलिस जब उसके घर पहुंची तो वह गेट बंद कर घर में छिपा था. गेट खुलवाए जाने के बावजूद वह दरवाजा नहीं खोल रहा था, जिसके बाद पुलिस बांस के सीढ़ी के सहारे घर में प्रवेश कर उसे पकड़ा है. फिलहाल चोरी के सामान बरामद नहीं हुई है. नगर थानाध्यक्ष ने इस बाबत बताया है कि चोरी के मामले में एक चोर चोर को पकड़ा गया है. पुलिस आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है