23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नृत्य व संगीत की लहरियों में डूबीं वाणावर की वादियां

जिले के ऐतिहासिक प्राकृतिक छटाओं से परिपूर्ण पातालगंगा इलाके में जिला प्रशासन एवं पर्यटन विभाग बिहार सरकार के संयुक्त तत्वावधान में वाणावर महोत्सव का आयोजन किया गया.

मखदुमपुर.

जिले के ऐतिहासिक प्राकृतिक छटाओं से परिपूर्ण पातालगंगा इलाके में जिला प्रशासन एवं पर्यटन विभाग बिहार सरकार के संयुक्त तत्वावधान में वाणावर महोत्सव का आयोजन किया गया. महोत्सव का उद्घाटन जहानाबाद विधायक सुदय यादव, मखदुमपुर विधायक सतीश कुमार दास, जिला बोर्ड अध्यक्ष रानी कुमारी, डीएम अलंकृता पांडेय, एसपी अरविंद प्रताप सिंह, जिला पार्षद संगीता सिंह, जदयू जिलाध्यक्ष दिलीप कुशवाहा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. महोत्सव में आए सभी अतिथियों को जिला प्रशासन के द्वारा पौधा एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. महोत्सव में स्वागत भाषण करते हुए डीएम ने पहाड़ी इलाका में हुए विकास कार्य की चर्चा की एवं गुफाओं के बारे में लोगों को जानकारी दिया. कार्यक्रम में बोलते हुए मखदुमपुर विधायक ने कहा कि वाणावर पहाड़ मौर्य कल एवं गुप्त काल से ही चर्चित रहा है. इस वर्ल्ड हेरिटेज में घोषित करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि यहां के विकास को लेकर यहां यात्रियों लाने एवं ले जाने की सुविधा होनी चाहिए. हमने राज्य सरकार एवं पर्यटन विभाग से मिलकर बस चलाने की मांग भी किया था, तेजस्वी यादव के द्वारा धर्मशाला का उद्घाटन किया गया था एवं रोपवे निर्माण कार्य शुरू कराया गया था. इसका काम धीमी गति से चल रही है. वहीं विधायक ने जिला प्रशासन को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि महोत्सव के नाम पर केवल यहां मजाक किया जा रहा है. कोई भी प्रचार-प्रसार नहीं किया गया है, जिसके कारण महोत्सव में लगी आधी से अधिक कुर्सियां खाली हैं. स्थानीय जनप्रतिनिधि को सम्मान नहीं दिया जाता है. जिला प्रशासन को इस पर ध्यान देने की जरूरत है. महोत्सव में जहानाबाद विधायक ने भी मखदुमपुर विधायक की बातों को समर्थन करते हुए जिला प्रशासन को कई नसीहत दिया.

महोत्सव में भड़की जिला जिला परिषद अध्यक्ष, महोत्सव को किया बहिष्कार :

महोत्सव में पहुंची जिला परिषद की अध्यक्ष रानी कुमारी उसे समय भड़क गयी. जब महोत्सव में दोनों विधायकों के बोलने के बाद भी उन्हें बोलने का मौका नहीं दिया गया. जिला परिषद अध्यक्ष मंच से नीचे उतरकर डीएम के समीप हंगामा करने लगी. इस दौरान उन्होंने जिला प्रशासन पर कई आरोप लगाया है. अध्यक्ष ने कहा कि जिला प्रशासन के द्वारा कार्यक्रम में बुलाकर अपमान किया है. मेरी सरकार में ही स्थानीय प्रशासन मुझे दलित समझकर बोलने तक नहीं दिया. मैं जिला परिषद अध्यक्ष के नाते मुझे पहाड़ी इलाके में कई विकास कार्य को घोषित करना था, लेकिन जिला के अधिकारियों की वजह से मुझे बोलने का मौका तक नहीं दिया गया. वहीं हंगामा करते हुए जिला बोर्ड अध्यक्ष कार्यक्रम का बहिष्कार किया और अपने समर्थकों के साथ चली गयी.

महोत्सव में कलाकारों ने बांधा समां :

वाणावर महोत्सव में अपनी सुरीली आवाज प्रस्तुत करने पहुंची बॉलीवुड के मशहूर गायिका भव्या पंडित अपनी सुरीली आवाज से लोगों को मन मोह लिया. भव्या पंडित ने जय हो-जय हो शंकरा, भोले शंकरा…., हरे राम हरे कृष्ण…. की भी प्रस्तुति दी. वहीं अपनी मशहूर गीत रानी मैं तू राजा…., अजीब दस्ता है ये…., रात बाकी, बात बाकी…, बीड़ी जलाइले जिगर से पिया… समेत कई गीतों की प्रस्तुति दिया. वहीं बॉलीवुड के मशहूर गायक जॉली मुखर्जी ने करना है तुमसे प्यार है…, ये शहर है अमन का ….., चांदनी ओ मेरी चांदनी… समेत कई गीतों की प्रस्तुति दिया. कार्यक्रम में स्थानीय कलाकार वैष्णवी कुमारी सत्यम शिवम सुंदरम… गीत की प्रस्तुति दी. वहीं दोनों आंख से दिव्यांग बाल कलाकार सूरज कुमार टेकोरा के रहने वाले ने बेटा के छोड़ के कहां जईबू ए माई…, क्या भरोसा है जिंदगी का … गीत की प्रस्तुति दिया. वहीं हास्य कलाकार रविंद जोनी में अपने प्रस्तुति से लोगों को हंसने पर मजबूर कर दिया. उपस्थित लोग ठहाके लगाने लगे. हास्य कलाकार ने एक से बढ़कर एक व्यंग कर लोगों को हंसाते-हंसाते लोटपोट कर दिया.

सुरक्षा के किये गये थे पुख्ता प्रबंध :

महोत्सव को लेकर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध थे. पहाड़ी इलाका में जगह-जगह पुलिस वालों के जवान तैनात किये गये थे. महोत्सव स्थल पर काफी संख्या में पुलिस के जवान तैनात किये गये थे. खुद एसडीपीओ राजीव रंजन, पर्यटन थानाध्यक्ष राज कुमार राय, विशुनगंज थाना प्रभारी फूलचंद यादव समेत कई पदाधिकारी नजर रखे थे. वहीं कार्यक्रम में जाने को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा 4 बसों की व्यवस्था किया गया था. कार्यक्रम में पहुंचे सभी कलाकारों को भी जिला प्रशासन के द्वारा वाणावर का प्रतीक चिह्न एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया. वहीं शिक्षा विभाग द्वारा चयनित छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया. मौके पर डीडीसी धनज्जय कुमार, एसडीएम राजीव कुमार, सीओ रणजीत उपाध्याय समेत जिले एवं प्रखंड के कई अधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें