// // मॉल में लिफ्ट का काम करने पहुंचा था युवक, 23 हजार रुपये व लैपटॉप लेकर फरार

मॉल में लिफ्ट का काम करने पहुंचा था युवक, 23 हजार रुपये व लैपटॉप लेकर फरार

नगर थाना क्षेत्र के बड़ी संगत के रहने वाले सरफराज अहमद ने मॉल में लिफ्ट लगाने के नाम पर काम करने पहुंचे युवक पर 23 हजार नकद व लैपटॉप लेकर फरार हो जाने का आरोप लगाया है. इस संदर्भ में निजी मॉल के मैनेजर के पद पर रहे सरफराज ने दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि वह फिलहाल एक सिटी मॉल में मैनेजर के पद पर हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | September 14, 2024 10:42 PM

जहानाबाद. नगर थाना क्षेत्र के बड़ी संगत के रहने वाले सरफराज अहमद ने मॉल में लिफ्ट लगाने के नाम पर काम करने पहुंचे युवक पर 23 हजार नकद व लैपटॉप लेकर फरार हो जाने का आरोप लगाया है. इस संदर्भ में निजी मॉल के मैनेजर के पद पर रहे सरफराज ने दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि वह फिलहाल एक सिटी मॉल में मैनेजर के पद पर हैं. मॉल में लिफ्ट लगाने की जरूरत महसूस हो रही थी, इसलिए मैंने एक कंपनी के नाम से काम करने वाले युवक जो झारखंड के लातेहार जिला अंतर्गत चंद्रमा थाना के तिलैयाटांड़ के रहने वाले है जिनका नाम मो शाहनवाज से बातचीत हुई. मॉल में लिफ्ट लगाने के एवज में सात लाख 80 हजार रुपया तय हुआ जिसमें एडवांस के तौर पर नगद तीन लाख व दो लाख 20 हजार गवाहों के सामने दिया, जिसका एग्रीमेंट पेपर भी बनाया गया है. एग्रीमेंट पेपर में तय हुआ था कि 4 महीने में काम को फाइनल कर देंगे, पर आज तक लिफ्ट नहीं लगाया गया. जब उक्त व्यक्ति अप्रैल माह में मेरे मॉल में काम करने के लिए आया, तो कुछ दिनों तक काम किया एवं अचानक एक दिन बिना किसी को बताये रात में मॉल में रखा हुआ 23 हजार रुपये नकद एवं एक लैपटॉप समेत हजारों की संपत्ति लेकर फरार हो गया. जब मैं दूसरे दिन सुबह अपने मॉल में आया तो देखा कि वह युवक नहीं है. इसके बाद मैंने उससे संपर्क साधने की कोशिश की पर संपर्क नहीं हो पाया. कुछ दिनों बाद जब संपर्क हुआ तो वह चोरी की बात से इंकार करने लगा और धमकी देते हुए कहा कि जो करना है कर लो. पूछताछ करने पर कहा कि न तो लिफ्ट लगायेंगे और न ही पैसा वापस करेंगे और अगर हमसे मांगेगा तो जान से हाथ धोना पड़ेगा. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version