भटक कर कोर्ट हॉल्ट पहुंचे युवक को जीआरपी ने परिजन को सौंपा

पटना-गया रेलखंड के जहानाबाद कोर्ट हॉल्ट पर एक युवक भटक कर पहुंच गया. कोर्ट हॉल्ट पर बैठ युवक को रोते देख समाजसेवी भोला कुमार ने उससे उसकी आपबीती सुनी. जिसके बाद उसे जीआरपी को सौंप दिया. बेगूसराय जिले के करपुरा थाना क्षेत्र के सकरा रजौर का रहने वाला ईश्वरचंद्र राम नामक युवक भटक कर कोर्ट हॉल्ट पहुंच गया था.

By Prabhat Khabar News Desk | January 6, 2025 10:44 PM
an image

जहानाबाद नगर. पटना-गया रेलखंड के जहानाबाद कोर्ट हॉल्ट पर एक युवक भटक कर पहुंच गया. कोर्ट हॉल्ट पर बैठ युवक को रोते देख समाजसेवी भोला कुमार ने उससे उसकी आपबीती सुनी. जिसके बाद उसे जीआरपी को सौंप दिया. बेगूसराय जिले के करपुरा थाना क्षेत्र के सकरा रजौर का रहने वाला ईश्वरचंद्र राम नामक युवक भटक कर कोर्ट हॉल्ट पहुंच गया था.

बेगूसराय जिले के करपुरा थाना क्षेत्र के सकरा रजौर का रहने वाला है युवक

युवक ने बताया कि वह पटना में पेशेंट केयर नामक संस्था में काम करता था. संस्था द्वारा उसे बोला गया कि वह 10 दिनों के बाद आये जिसके बाद वह घर बेगूसराय जाने के लिए पटना स्टेशन पहुंचा था लेकिन वह गलती से भटक कर जहानाबाद-गया जाने वाली ट्रेन पर सवार हो गया. वह कोर्ट हॉल्ट पर ट्रेन से उतरा तो उसे कुछ पता नहीं चल रहा था जिसके बाद वह हॉल्ट पर बैठ कर रोने लगा. उसे रोते देख समाजसेवी ने उससे उसकी आपबीती सुनी. जिसके बाद उसे खाना खिलाया और जीआरपी को सौंप दिया ताकि वह सुरक्षित अपने घर जा सके.

इस दौरान उसके परिजन को भी फोन के माध्यम से इसकी जानकारी दी गयी ताकि वे आकर उसे ले जा सकें. बेगूसराय से आये परिजन को जीआरपी ने युवक को सौंप दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version