मखदुमपुर. प्रखंड में चोरी की घटना थमने का नाम नही ले रहा है. अज्ञात चोर बंद मकान को अपना निशाने बनाते हुए आराम से चोरी कर रहे हैं. रविवार की रात थाना क्षेत्र के नौगढ़ गांव में अज्ञात चोरों ने दो बंद घरों को अपना निशाना बनाया. इस दौरान चोरों ने दोनों मकान से लगभग 10 से 12 लाख रुपये के कीमती गहने, कपड़े व नकद रुपये लेकर रफ्फू-चक्कर हो गये. मिली जानकारी के अनुसार शिवपूजन शर्मा व जय गोविंद शर्मा के बंद मकान में अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. शिवपूजन शर्मा अपने बेटे के साथ पटना में रहते हैं और गांव का मकान बंद रहता है. ग्रामीणों ने बताया कि बंद मकान में छत के सहारे चोर प्रवेश कर उनके घर से कपड़ा, गहना, नकद रुपये एवं दो नाली लाइसेंसी बंदूक भी कर लेकर भाग गया. वहीं जयगोविंद शर्मा कुछ दिन पूर्व कुंभ मेले में स्नान करने गये थे और उनका भी मकान बंद था, जिसे भी चोरों ने खंगाल दिया. सोमवार की दोपहर जयगोविंद शर्मा अपने घर आये, तो उनके घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था. इसके बाद उन्हें पता चला कि उनके घर में चोरी हो गयी है. इस बाबत घटना की सूचना पाकर मखदुमपुर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. मामले की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष ओमप्रकाश ने बताया कि सूचना मिलते ही तुरंत घटनास्थल पर पुलिस पहुंच गयी थी. साथ ही डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाया गया है. मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि अब तक इस संबंध में आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलने के बाद किन-किन सामानों और कितने रुपये की चोरी हुई है, वह स्पष्ट पता चल पायेगा. घटना के बाद ग्रामीणों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है