गुमटी का ताला तोड़कर हजारों की संपत्ति की चोरी

जहानाबाद. शहर में चोर- उचक्कों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. सक्रिय चोर गिरोह सड़क किनारे लगाये गये फुटपाथ की दुकानों व गुमटी को भी निशाना बनाने लगे हैं. मंगलवार को नगर थाना क्षेत्र के ऊंटा एवं काको रोड स्थित दो दुकानों से नकद समेत हजारों की संपत्ति चोरी का मामला प्रकाश में आया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 14, 2025 10:44 PM

जहानाबाद. शहर में चोर- उचक्कों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. सक्रिय चोर गिरोह सड़क किनारे लगाये गये फुटपाथ की दुकानों व गुमटी को भी निशाना बनाने लगे हैं. मंगलवार को नगर थाना क्षेत्र के ऊंटा एवं काको रोड स्थित दो दुकानों से नकद समेत हजारों की संपत्ति चोरी का मामला प्रकाश में आया है. चोर गिरोह के सदस्य ने तीसरे दुकान को निशाना बनाया, लेकिन चोरी में कामयाब नहीं हुए लेकिन दो दुकानों में चोर चोरी करने में कामयाब हो गए. प्राप्त जानकारी के अनुसार काको रोड में संचालित गुड्डू साव की मछली दुकान का ताला तोड़कर लगभग पांच हजार की संपत्ति की चोरी करने में चोर सफल हो गये. वहीं ऊंटा मोड़ पर संचालित प्रदीप साव के भुंजा की दुकान से चोरों ने सात सौ रुपये की चोरी कर ली. चोरों ने संजय यादव की दुकान में भी चोरी का प्रयास किया लेकिन ताला नहीं टूट सका जिसकी वजह से चोरी की घटना को अंजाम देने में चोर सफल नहीं हो सके. सड़क किनारे गुमटीनुमा दुकानों में चोरी की घटना से आसपास के दुकानदारों में भय का माहौल कायम है.

फरार चल रहे पॉक्सो एक्ट के आरोपित समेत चार गिरफ्तार

जहानाबाद. कड़ौना, कल्पा एवं भेलावर थाने की पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के मामले में फरार चल रहे आरोपित समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है. भेलावर थाने की पुलिस ने मई मठिया से पॉक्सो एक्ट में फरार चल रहे आरोपित रवि रंजन कुमार को गिरफ्तार किया है. जबकि कड़ौना थाने की पुलिस ने शराब के मामले में फरार चल रहे काको थाना क्षेत्र के सुखदेवबिगहा निवासी चंदन कुमार एवं पाली थाना क्षेत्र के पाली-पोखर के रहने वाले कर्मेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया है. जबकि कल्पा थाने की पुलिस ने सलेमापुर से शराब के मामले में श्रवण कुमार को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपी के खिलाफ पुलिस उत्पाद अधिनियम के तहत आगे की कार्रवाई करने में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version