जहानाबाद नगर.
पटना-गया रेलखंड पर बड़ी संख्या में अवैध रेलवे क्रॉसिंग बना है. अवैध रूप से बने रेलवे क्रॉसिंग के कारण जहां एक ओर ट्रेनों के रफ्तार पर ब्रेक लगता है, वहीं दूसरी तरफ दुर्घटना की भी संभावना बनी रहती है. पीजी रेलखंड पर बने अवैध रेलवे क्रॉसिंग पर कई बार हादसा हुआ है जिसमें जान-माल का नुकसान भी हुआ है. रेलवे द्वारा इन हादसों के बाद अवैध रूप से बने रेलवे क्रॉसिंग को बंद कराने का प्रयास किया गया. इसके लिए क्रॉसिंग के दोनों तरफ लोहे तथा सीमेंट से बने पिलर लगाये गये, ताकि इन रेलवे क्रॉसिंग से आवागमन बंद हो सके. हालांकि रेलवे का यह प्रयास कई स्थानों पर सफल होता नहीं देखा जा रहा है. रेलवे द्वारा बंद कराये गये अवैध रेलवे क्रॉसिंग से अब भी आवागमन जारी है जिससे हादसे की आशंका बनी है. स्टेशन के आउटर सिग्नल के समीप अवैध रूप से बने रेलवे क्रॉसिंग को कई माह पूर्व ही पिलर गाड़ कर बंद कराने का प्रयास किया गया. शुरूआत में तो कुछ दिनों तक आवागमन बंद रहा, लेकिन कुछ दिनों के बाद ही आवागमन पूर्व की तरह ही होने लगा. कुछ ऐसा ही हाल कड़ौना में बने अवैध रेलवे क्रॉसिंग का भी है. यहां कई बार हादसे हो चुके हैं. हर बार हादसे के बाद रेलवे द्वारा अवैध रेलवे क्रॉसिंग को बंद कराने का प्रयास किया गया, लेकिन अब तक इसमें पूरी तरह से सफलता नहीं मिली है. अब भी इन अवैध रेलवे क्रॉसिंग से आवागमन जारी है जिससे हादसे की आशंका भी बनी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है