काको मोड़ के समीप गोलंबर नहीं रहने दिनभर लगा रहता है जाम

पटना-गया मुख्य मार्ग पर शहर के काको मोड़ के पास गोलंबर नहीं रहने की वजह से दिन भर जाम लगा रहता है, जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 13, 2025 6:21 AM

जहानाबाद सदर. पटना-गया मुख्य मार्ग पर शहर के काको मोड़ के पास गोलंबर नहीं रहने की वजह से दिन भर जाम लगा रहता है, जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. काको मोड़ के समीप तीनमुहानी है. जहानाबाद-एकंगरसराय पथ से भी वाहन आती है तथा पटना-गया मार्ग से दिन भर वाहन गुजरते रहती है. वैसी स्थिति में गोलंबर नहीं रहने के कारण वाहनों को मोड़ से गुजरने में काफी परेशानी होती है. जब तीनों ओर से वाहन आ जाती है तो जाम लग जाना निश्चित हो जाता है. यही वजह है कि काको मोड़ के समीप इन दिनों रोजाना जाम लग जाती है. ऐसा नहीं है कि ट्रैफिक पुलिस नहीं रहती है, ट्रैफिक पुलिस भी मोड़ पर मौजूद रहती है लेकिन पुलिस को भी सही ढंग से मॉनीटरिंग करने में गोलंबर नहीं रहने की वजह से काफी परेशानी उठानी पड़ती है. पुलिस एक ओर से जाम हटाती है तब तक दूसरी ओर से पुनः जाम लग जाती है, यह सिलसिला दिन भर चलता ही रहता है. काको मोड़ पर गोलंबर नहीं रहने के कारण हादसा होने की भी संभावना बनी रहती है. हालांकि पुलिस द्वारा बैरिकेडिंग किया गया है, फिर भी दो पहिया चालक मौका मिलते ही गोलंबर को क्रॉस कर निकलने लगते हैं. वैसी स्थिति में दूसरी ओर से वाहन भी आते रहता है और घटना भी घटित होने की संभावना बन जाती है. इस तरह का नजारा काको मोड़ पर रोजाना देखने को मिल रही है. खास कर दो पहिया चालकों के लिए गोलंबर नहीं रहने के कारण काफी खतरनाक बन गया है. अतिव्यस्त मार्ग रहने के कारण दिन भर वाहनों का आवागमन होते रहता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version