शिवाजी पथ में पारिवारिक विवाद में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट

नगर थाना क्षेत्र के शिवाजी पथ में पारिवारिक विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है. इस संदर्भ में एक पक्ष के पटना जिले के मसौढ़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत बरनी रोड के रहने वाले संजय कुमार ने साढ़ू व साली पर मारपीट का आरोप लगाया है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 19, 2024 9:19 PM
an image

जहानाबाद.

नगर थाना क्षेत्र के शिवाजी पथ में पारिवारिक विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है. इस संदर्भ में एक पक्ष के पटना जिले के मसौढ़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत बरनी रोड के रहने वाले संजय कुमार ने साढ़ू व साली पर मारपीट का आरोप लगाया है. सूचक ने पुलिस को दिए शिकायत में कहा है कि 18 अक्टूबर को मैं अपने ससुराल शिवाजी पथ में बैठा हुआ था और अपनी सास राधा देवी और साली रेणु देवी के साथ बैठकर बातचीत कर रहा था तभी अचानक मेरे साढ़ू विनय कुमार एवं उनकी पत्नी संजू देवी जो पटना के आलमगंज के रहने वाले हैं, अचानक घर पर आए और गाली-गलौज करने लगे. गाली देने से मना किया तो मारपीट कर बुरी तरह जख्मी कर दिया एवं मेरे कपड़े फाड़ डाले. मारपीट के क्रम में मेरे पाकेट में रखे 10 हजार रूपये भी छीन लिया. वहीं दूसरे पक्ष के विनय कुमार के पुत्र हर्ष कुमार ने पुलिस को दिए शिकायत में कहा है कि वह पटना स्थित गुलजारबाग आलमगंज में अस्थाई तौर पर रहते हैं. 18 अक्टूबर को मेरे माता जी और पिताजी के साथ मेरे मौसा और रेणू देवी जो मलहचक जहानाबाद में रहते हैं, के द्वारा जान से मारने की कोशिश की गई जिसके कारण मेरी मां को सिर में गंभीर चोट लगी. मारपीट के क्रम में पिताजी के सिर में भी चोट आई एवं शरीर के अन्य हिस्से जख्मी हो गये. शिकायतकर्ता ने बताया है कि मेरी मां शिवाजी पथ डॉ मोहन पांडेय की गली जहानाबाद गयी थी जहां से कुछ कागजात लेने थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version