पंसस की बैठक में पक्ष और विपक्ष के बीच हुई नोकझोंक
प्रखंड मुख्यालय स्थित मनरेगा भवन के सभा कक्ष में शनिवार को पंचायत समिति की बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख असरफी खातून ने किया.
रतनी.
प्रखंड मुख्यालय स्थित मनरेगा भवन के सभा कक्ष में शनिवार को पंचायत समिति की बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख असरफी खातून ने किया. वहीं बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी के रूप में बीडीओ संजय कुमार पांडेय उपस्थित रहे. बैठक में सर्वप्रथम षस्टम वित्त योजनाओं को लेकर पक्ष व विपक्ष के बीच जमकर हंगामा हुआ. एक पक्ष से कहना था कि षस्टम वित्त के तहत वर्ष 2023 -24 में लिए गये योजनाओं को इस बैठक में शामिल रखा जाये. वहीं दूसरे पक्ष का आरोप था की जो 2023-24 का योजना पोर्टल पर नहीं चढ़ा है उसे निरस्त कर नयी योजना लिया जायेगा. हालांकि इस बात को लेकर दोनों पक्ष में जमकर बहस भी हुई. इसके बाद बीडीओ के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ. वहीं उपस्थित सभी पंचायत समिति सदस्यों से नयी योजना ली गयी. इसके बाद वितीय वर्ष 2023-24 के षस्टम वित्त आयोग के तहत सभी समिति सदस्यों के द्वारा अपने-अपने क्षेत्र की योजना दिया गया जो कार्यवाही पंजी पर संधारित किया गया. इधर बैठक से गायब पदाधिकारी से स्पष्टीकरण मांगने का प्रस्ताव पारित कराया गया. बैठक में प्रभारी सीओ आनंद कुमार, बीइओ सर्वजीत, पीओ राकेश कुमार, उपप्रमुख राजेश कुमार, पूर्व उपप्रमुख पंकज शर्मा, पूर्व प्रमुख सोनी कुमारी, पवन कुमार, जितेंद्र कुमार, उदय ठाकुर, अफाक आलम रामकुमार, सुनीता देवी, सविता देवी, रेणु देवी, रिंकी देवी, खुदैजा खातून, शिवमणि कुमारी, मुखिया नवीन शर्मा, रामाशंकर, धीरज, गिन्नी देवी सहित कई समिति सदस्य, मुखिया व पदाधिकारी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है