फौजी का शव आते ही गांव में मचा कोहराम

स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के सिकंदरपुर पंचायत के गलिमापुर गांव निवासी रामप्रवेश शर्मा के पुत्र गुरु दत्तात्रेय आर्मी क्लर्क के पद पर गुजरात के बड़ोदरा में कार्यरत थे. उनकी नौकरी वर्ष 2010 में लगी थी एवं शादी वर्ष 2017 में हुई थी. फौजी के ढाई वर्षीय एक पुत्र देवांशु उर्फ छोटे कुमार है. शव के साथ आये आर्मी के अधिकारी प्रेम पाल यादव ने बताया कि गत एक सप्ताह पहले गुरु दत्तात्रेय के सीना में दर्द हुआ था, जहां उन्हें तत्काल आर्मी अस्पताल ले जाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 8, 2024 11:03 PM

रतनी. स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के सिकंदरपुर पंचायत के गलिमापुर गांव निवासी रामप्रवेश शर्मा के पुत्र गुरु दत्तात्रेय आर्मी क्लर्क के पद पर गुजरात के बड़ोदरा में कार्यरत थे. उनकी नौकरी वर्ष 2010 में लगी थी एवं शादी वर्ष 2017 में हुई थी. फौजी के ढाई वर्षीय एक पुत्र देवांशु उर्फ छोटे कुमार है. शव के साथ आये आर्मी के अधिकारी प्रेम पाल यादव ने बताया कि गत एक सप्ताह पहले गुरु दत्तात्रेय के सीना में दर्द हुआ था, जहां उन्हें तत्काल आर्मी अस्पताल ले जाया गया. हालत में सुधार नहीं देख बेहतर इलाज के लिए गवर्नमेंट अस्पताल में ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान हार्ट अटैक से मौत हो गई. घटना की जानकारी परिजनों को दी गयी. सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया और गांव में मातम पसर गया. लोग फौजी का शव आने का इंतजार कर रहे थे. शहीद को प्लेन से पटना लाया गया, जहां आर्मी जवानों ने सलामी दी. रविवार को शव तीन बजे शाम शकुराबाद थाना क्षेत्र के गलिमापुर लाया गया. गांव में शव पहुंचते ही कोहराम मच गया. देखते-देखते हजारों की संख्या में लोग एकत्रित हो गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version