मतदान के दौरान सुरक्षा के होंगे पुख्ता इंतजाम : आइजी
मगध के पुलिस महानिरीक्षक छत्रनील सिंह के द्वारा लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण भयमुक्त संपन्न कराने को लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी राजेंद्र कुमार भील एवं जिले के सभी थानाध्यक्ष, पुलिस पदाधिकारी के साथ बैठक की गयी
अरवल. मगध के पुलिस महानिरीक्षक छत्रनील सिंह के द्वारा लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण भयमुक्त संपन्न कराने को लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी राजेंद्र कुमार भील एवं जिले के सभी थानाध्यक्ष, पुलिस पदाधिकारी के साथ बैठक की गयी. बैठक में पुलिस विभाग के द्वारा आगामी 1 जून को होने वाले मतदान को लेकर किए गए तैयारी के बारे में समीक्षा किया गया. समीक्षा के बाद पुलिस महानिरीक्षक ने निर्देश दिया कि जिला में 1 जून को लोकसभा के लिए मतदान होना है ऐसे में सभी पुलिस पदाधिकारी पूरी तत्परता के साथ कार्य करें सभी मतदान केंद्रों पर भय मुक्त निर्भीकता के साथ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. मतदान केंद्रों पर गड़बड़ी की शिकायत प्राप्त होता है वैसे लोगों पर त्वरित कार्रवाई करें. पुलिस महानिरीक्षक ने कहा कि शांति भंग करने वाले लोगों पर थानाध्यक्ष ज्यादा से ज्यादा कार्रवाई करें. कमजोर मतदाताओं से लगातार थानाध्यक्ष मिले एवं मतदान देने में किसी तरह की बाधा तो नहीं है इसकी जानकारी रखें. अगर कहीं से किसी प्रकार की शिकायत प्राप्त होता है तो उसे पर त्वरित कार्रवाई करें. बैठक में पुलिस महानिरीक्षक ने स्पष्ट निर्देश दिया कि चेक पोस्ट का पूरी तत्परता के साथ संचालन करें एवं चेक पोस्ट से गुजरने वाले सभी वाहनों को गंभीरता से पुलिस पदाधिकारी जांच करें. शराब कारोबारी पर कड़ी कार्रवाई करें. शराब के धंधे में जो भी सम्मिलित हैं वैसे लोगों को चिन्हित करते हुए पारित कार्रवाई करें. उन्होंने कहा कि थानाध्यक्ष आम लोगों से मिलकर अंदर की सूचना एकत्रित करें. उसी सूचना पर कार्रवाई भी करें. बैठक के बाद पुलिस महानिरीक्षक के द्वारा अरवल प्रखंड के वृंदावन मतदान केंद्र एवं कलेर प्रखंड के महेंदिया बाजार के मतदान केंद्र का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान मतदान केंद्र पर सभी तैयारी देख पुलिस महानिदेशक काफी संतुष्ट हुए. उन्होंने एसपी को निर्देश दिया कि सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम करें ताकि मतदान के दिन किसी तरह की कोई दिक्कत या परेशानी नहीं हो. पुलिस बलो की कोई कमी नहीं है. जिले में भारी मात्रा में पुलिस उपलब्ध कराया जाएगा. अपने स्तर से सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम करेंगे. बैठक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कृति कमल, मुख्यालय डीएसपी, यातायात डीएसपी, साइबर डीएसपी, सदर थानाध्यक्ष सहित जिले के सभी थानाध्यक्ष एवं पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है