समय पर बिजली बिल जमा नहीं करनेवालों के घरों की बत्ती होगी गुल
अगर आप समय पर बिजली बिल जमा नहीं कर रहे हैं और इत्मीनान से अपने घरों में बत्ती जला रहे हैं, टेलीविजन का आनंद ले रहे हैं तो सावधान हो जाएं. आपके घर की बत्ती कभी भी गुल हो सकती है
जहानाबाद सदर
. अगर आप समय पर बिजली बिल जमा नहीं कर रहे हैं और इत्मीनान से अपने घरों में बत्ती जला रहे हैं, टेलीविजन का आनंद ले रहे हैं तो सावधान हो जाएं. आपके घर की बत्ती कभी भी गुल हो सकती है. उसके लिए साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने सारी तैयारी पूरी कर ली है तथा विभाग द्वारा बिजली बिल जमा नहीं करने वाले उपभोक्ताओं की सूची तैयार कर गठित डिस्कनेक्शन टीम को सौंप दिया है. अब टीम द्वारा बिजली बिल समय पर जमा नहीं करने वाले उपभोक्ताओं के घरों की बत्ती गुल करने की कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है. विदित हो कि साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा उपभोक्ताओं को समय पर बिजली बिल जमा करने के लिए जागरूकता अभियान भी चल रही है. उपभोक्ताओं को बिजली बिल जमा करने में किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो, उसके लिए मोबाइल ऐप से भी बिजली बिल जमा करने की सुविधा प्रदान की गई है. साथ ही प्रतिदिन बिजली बिल जमा करने के लिए विभाग के कार्यालय में काउंटर भी खुला रहता है. यहां तक कि प्रखंडों में कैंप लगाकर भी बिजली बिल ली जाती है, इसके बावजूद भी हजारों की संख्या में ऐसे उपभोक्ता हैं, जो समय पर बिजली बिल जमा नहीं कर पा रहे हैं. अब उन लोगों के घरों की बत्ती शीघ्र गुल हो जायेगी.
साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा बिजली बिल जमा नहीं करने वाले उपभोक्ताओं के घर का कनेक्शन काटने की जिम्मेदारी विभाग द्वारा गठित डिस्कनेक्शन टीम को सौंपी गयी है. विभाग द्वारा जो सूची उपलब्ध करायी गयी है उसमें वैसे उपभोक्ताओं का नाम अंकित है जिनके द्वारा लगातार 6 महीने से बिजली बिल जमा नहीं की गयी है या फिर जिनके यहां 25000 रुपये से अधिक का बिजली बिल बकाया हो गया है. उन लोगों का कनेक्शन काटने को कहा गया है. इसके साथ ही उन गांवों को भी फोकस कर बिजली का कनेक्शन विच्छेद करने को कहा गया है, जहां से राजस्व मात्र 10 प्रतिशत ही प्राप्त हो रही है और उपभोक्ताओं द्वारा चोरी-छिपे बिजली का उपयोग किया जा रहा है.
समय पर बिजली बिल जमा नहीं करने तथा चोरी-छिपे बिजली जलाये जाने के कारण साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को नुकसान उठाना पड़ रहा है. जबकि विभाग द्वारा जितना बिजली बिल खर्च हो रही है, उसके एवज में राजस्व प्राप्त करने के लिए कई कार्रवाई की जा रही है, इसके बावजूद भी खर्च के मुताबिक विभाग को आमदनी नहीं हो पा रही है. इसका प्रमुख वजह यही है कि लोगों द्वारा समय पर बिजली बिल जमा नहीं की जा रही है या फिर चोरी-छिपे भी बिजली का प्रयोग किया जा रहा है. खास कर ऐसे कई गांव हैं, जहां लोग सामूहिक रूप से तो बिजली का उपयोग कर रहे हैं लेकिन उन गांव से महज 10 प्रतिशत ही उपभोक्ता समय पर बिजली बिल जमा कर रहे हैं. वैसे स्थिति के कारण विभाग को प्रत्येक महीने काफी राजस्व की हानि उठानी पड़ रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है