चोरी के छह मोबाइल के साथ तीन लाेग गिरफ्तार

शकुराबाद थाना क्षेत्र के सेशम्बा मोड़ नहरिया स्थित राज बिरियानी रेस्टोरेंट के समीप संचालित चंदन कुमार के दुकान व मकान से छह मोबाइल सेट 2150 रुपये नकद के साथ तीन मोबाइल चोर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 29, 2024 10:54 PM

रतनी

. शकुराबाद थाना क्षेत्र के सेशम्बा मोड़ नहरिया स्थित राज बिरियानी रेस्टोरेंट के समीप संचालित चंदन कुमार के दुकान व मकान से छह मोबाइल सेट 2150 रुपये नकद के साथ तीन मोबाइल चोर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार मोबाइल चोर रजनीश उर्फ किशन उर्फ साधु शर्मा नंदन शर्मा उर्फ गोपी दोनों पटना जिले के धनरूआ थाना अंतर्गत कैली गांव निवासी बताया जा रहा है. वहीं तीसरा शकुराबाद थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव निवासी चंदन कुमार शामिल है. उक्त आशय की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष मोहन प्रसाद सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ बाहर से लड़के चोरी का मोबाइल लेकर शकुराबाद स्थित चंदन कुमार के दुकान में खरीद-बिक्री कर रहे हैं. सूचना के सत्यापन के लिए थाने से दल-बल के साथ जैसे ही राज बिरयानी रेस्टोरेंट के पास पहुंचा कि उपरोक्त तीनों लोग पुलिस को देखते ही भागने लगे जिसे पुलिस पदाधिकारी व सशस्त्र बल के सहयोग से खदेड़ कर तीनों लोगों को पकड़ लिया गया. पकड़ने के बाद तीनों लोगों को तलाशी के क्रम में आधे दर्जन मोबाइल सेट व 2150 रुपये नकद बरामद किए गए. मोबाइल सेट के बारे में जब इन लोगों से पूछा गया तब उन लोगों ने स्वीकार किया कि यह सभी मोबाइल सेट चोरी के हैं और यह सभी मोबाइल सेट ट्रेन व विभिन्न जगहों से चोरी किया गया है. इसके बाद इन लोगों का अन्य थानों में भी चोरी की संलिप्तता की जानकारी प्राप्त हुई है. उक्त मामले में थानाध्यक्ष के आवेदन पर तीनों मोबाइल चोरो के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version