प्लेटफाॅर्म पर रील बनाते तीन धराये
पटना-गया रेलखंड के जहानाबाद रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ द्वारा चलाये गये जांच अभियान के दौरान प्लेटफाॅर्म तथा रेलवे परिसर में रील बनाने वाले तीन लोगों को पकड़ा गया है.
जहानाबाद नगर. पटना-गया रेलखंड के जहानाबाद रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ द्वारा चलाये गये जांच अभियान के दौरान प्लेटफाॅर्म तथा रेलवे परिसर में रील बनाने वाले तीन लोगों को पकड़ा गया है.
वहीं महिला बोगी में यात्रा कर रहे नौ पुरुष यात्री को भी पकड़ा गया है. जबकि चेन पुलिंग के आरोप में एक तथा ट्रेन के छत पर चढ़ कर यात्रा करने के आरोप में एक यात्री को पकड़ा गया है. पकड़े गये सभी यात्रियों पर रेलवे एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए उन्हें रेलवे कोर्ट गया भेजा गया है. इस संबंध में आरपीएफ इंस्पेक्टर द्वारा बताया गया कि प्लेटफार्म तथा रेलवे परिसर में रील बनाने के आरोप में तीन लोगों को पकड़ा गया है. ऐसे लोग रील बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करते हैं तथा व्यवस्था को बदनाम कराते हैं. ऐसे लोगों पर सख्ती से निबटा जाएगा. बुधवार को रील बनाने वाले तीन लोगों के अलावे 14 लोगों को पकड़ा गया है जिसे आगे की कार्रवाई के लिए रेलवे कोर्ट गया भेजा गया है.कॉलेज को निकली किशोरी को किया अगवा
जहानाबाद. नगर थाना क्षेत्र के एक मुहल्ले से कॉलेज के लिए घर से निकली किशोरी को अगवा कर लिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस संदर्भ में किशोरी के पिता ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.सूचक ने पुलिस को दिये शिकायत में कहा है कि 14 सितंबर को मेरे मंझोले भाई पुत्री को एसएस कॉलेज छोड़ने गये जहां बीए पार्ट 2 का सर्टिफिकेट जमा करना था एवं मेरी पुत्री को कॉलेज छोड़कर चले आये लेकिन शाम तक किशोरी घर नहीं लौटी तो सभी परिवार खोजबीन करने लगे. खोजबीन के क्रम में पता चला कि जाफरगंज के रहने वाले युवक व उसका बहनोई ने मिलकर नाबालिग को गायब किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है