Loading election data...

Bihar: अरवल में नाले में डूबे बच्चों की किसी की लाश पेड़ के नीचे फंसी थी, तो किसी का शव मिला 8 किलोमीटर दूर

Jehanabad News: अरवल में करपी थाना के जयमंगलबिगहा गांव के शुक्रवार को एक टोटो नाला में गिर गया जिसमे एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत हो गई और उनके माता पिता घायल हो गए

By Puspraj Singh | August 25, 2024 10:18 AM

Bihar Road accident: अरवल में करपी थाना के जयमंगलबिगहा गांव के शुक्रवार को एक टोटो नाला में गिर गया जिसमे एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत हो गई और उनके माता पिता घायल हो गए. अरवल में करपी थाना के जयमंगलबिगहा में शुक्रवार को लगभग दो बजे एक टोटो के पलटने से तीन बच्चे और उनके माता पिता नाले में गिर गए . माता पिता को स्थानीय लोगो ने बचा लिया. लेकिन उनके बच्चे नाले में डूब कर लापता हो गए. देर रात तक SDRF की टीम उन्हे निकालने का प्रयास करती रही. लेकिन आठ घंटे के प्रयास के बाद भी कोई कामयाबी नही मिली तो रात होने के कारण टीम ने खोजने का प्रयास रोक दिया.

सुबह 10 बजे तक नाले से निकले गए दो शव

शनिवार की सुबह सात बजे ग्रामीणों ने छः वर्षीय हर्ष का शव बाहर निकाला. नाले में बबूल के पेड़ की जड़ में हर्ष का शव फंसा हुआ था.इसके बाद SDRF की टीम ने फिर से खोजने का काम शुरू किया. लगभग 10 बजे घटना स्थल से 200 मीटर दूर 11 वर्षीय पल्लवी का शव नाले से निकाला गया.

घटना स्थल से 8 किलोमीटर दूर मिला तीसरा शव

पम्मी कुमारी को ढूंढने के लिए एसडीआरएफ की टीम कई किलोमीटर आगे तक गई लेकिन पम्मी का कोई पता नही चला.लगभग 12 बजे घटना स्टेज से 8 किलोमीटर दूर पटना के इमामगंज में महिलाओं ने एक शव देखा. उन्होंने पुलिस को सूचना दी. पटना पुलिस ने इसकी सूचना करपी पुलिस को दी. पहचान के बाद शव को घटना स्थल पर लाया गया. इसके बाद करपी थानाध्यक्ष ने तीनों शवों को अंतः परीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

यह भी पढ़ें Bihar Boat Accident: बगहा में गंडक नदी में पलटी नाव, एक महिला समेत 6 लोग थे सवार,जा रहे थे दियारा

अनियंत्रित होकर पलट गया था ई-रिक्शा

हादसे में इन बच्चों के माता पिता भी घायल हो गए थे. माता पिता का रो रोकर बुरा हाल है इस हादसे से चारो तरफ सनसनी फैली हुई है.शुक्रवार को दिन में लगभग दो बजे जयमंगलबिगहा नाला में पुल से इ-रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया था जिसके कारण यह दर्दनाक हादसा हुआ था. शव का पोस्टमार्टम हाउस पहुंचने की सूचना मिलते ही पोस्टमार्टम हाउस के पास लोगों की भीड़ लगी रही तथा इस घटना से लोग स्तब्ध थे.

Exit mobile version