कंस्ट्रक्शन कंपनी के वाहनों में आग लगाने वाले तीन अपराधी गिरफ्तार

सड़क निर्माण में लगे पांच वाहनों में आग लगा दिये जाने के बाद तीन अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 15, 2024 10:14 PM
an image

करपी . सड़क निर्माण में लगे पांच वाहनों में आग लगा दिये जाने के बाद तीन अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. एसडीपीओ कृति कमल ने प्रेसवार्ता करते हुए बताया कि इस घटना के उद्भेदन के लिए एसपी राजेंद्र कुमार भील के निर्देश पर मेरे नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी थी. गठित टीम के द्वारा विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर स्थानीय थाना क्षेत्र के झिकटिया गांव निवासी चंद्रदेव सिंह उर्फ चुन्नू, कुर्था थाना क्षेत्र के पिरही गांव निवासी अवित कुमार उर्फ लालू, पटना जिले के पियरपुरा थाना अंतर्गत जिनपुरा निवासी प्रगति कुमार उर्फ पप्पू कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया. पूछताछ के क्रम में चंद्रदेव सिंह के घर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी उत्तरी एरिया कोर कमेटी के तीन पर्चा, जबकि बंगाली मांझी के घर दो पर्चा बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि पूछताछ के क्रम में यह पता चला कि कंस्ट्रक्शन के कर्मचारियों एवं अभियुक्तों के बीच एक लाख रुपये रंगारी देने की बात तय हुई थी जिसकी किसी प्रकार की जानकारी पुलिस को नहीं दी गयी थी. पैसा नहीं दिये जाने पर घटना को अंजाम दिया गया. डीएसपी ने प्रेसवार्ता में बताया कि अवित कुमार पर धारा 115/379/411/120बी एवं 25 (1बी) ए26/35 आर्म्स एक्ट की प्राथमिकी खीरी मोड़ थाना में पूर्व से दर्ज है. जबकि प्रगति कुमार उर्फ पप्पू पर खीरी मोड़ थाना में धारा 147/341/323/379/307/504/506 भादवि के तहत मामला दर्ज है. अभियुक्तों के द्वारा अपनी संलिप्तता स्वीकार किये जाने के बाद तीनों को जेल भेज दिया गया. जेल भेजे जाने के पूर्व तीनों का कोरोना की जांच सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में करवाया गया. प्रेसवार्ता में पुलिस इंस्पेक्टर राजीव कुमार सिंह, थानाध्यक्ष उमेश राम भी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version