25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कट्टा और कारतूस के साथ टेंपो चालक समेत तीन अपराधी धराये, दो फरार

कड़ौना थाने की पुलिस ने बीती रात पटना के राजेंद्रनगर में लूटपाट की घटना को अंजाम देने के फिराक में टेंपो पर सवार होकर जा रहे तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है.

जहानाबाद. कड़ौना थाने की पुलिस ने बीती रात पटना के राजेंद्रनगर में लूटपाट की घटना को अंजाम देने के फिराक में टेंपो पर सवार होकर जा रहे तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. जबकि टेंपो सवार पांच अपराधियों में से अंधेरे का फायदा उठाकर दो अपराधी फरार हो गये. गिरफ्तार अपराधियों में टेंपो चालक भी शामिल है. पकड़े गये अपराधियों के पास से एक देसी कट्टा, कारतूस एवं कई मोबाइल बरामद किया गया है. बताया जाता है कि कड़ौना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि टेंपो पर सवार होकर कुछ अपराधी हथियार व गोली के साथ पटना की ओर जा रहे हैं, जो पटना के राजेंद्रनगर में लूटपाट की घटना को अंजाम देने की फिराक में निकले हैं. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने वरीय पदाधिकारी को अवगत कराते हुए सोहे मोड़ के पास चेकिंग अभियान चलाया. चेकिंग के क्रम में जहानाबाद की ओर से टेंपो में चालक समेत पांच अपराधी तेजी से आ रहे थे जिसे पुलिस ने रोकने का प्रयास किया. पुलिस को देखकर टेंपो सवार अपराधी चकमा देकर भागने की कोशिश करने लगे. इस दौरान पुलिस ने जब पीछा किया, तो अपराधी टेंपो छोड़कर खेत की ओर भागने लगे जिसमें सशस्त्र बल के सहयोग से पांच में तीन टेंपो सवार अपराधी को पकड़ा गया. जबकि दो फरार हो गये. पकड़े गये अपराधियों में घोसी थाना क्षेत्र के लखवार गांव निवासी रणविजय कुमार का पुत्र आर्यन राज, जो फिलहाल जहानाबाद घोड़ा अस्पताल के समीप किराये के मकान में रहता है. जबकि दूसरा अपराधी नालंदा जिले के हिलसा थाना अंतर्गत बडनपुरा गांव का रहने वाला रामबली रविदास का पुत्र मुकेश कुमार, जबकि तीसरा अपराधी नगर थाना क्षेत्र के राजाबाजार शिक्षक कॉलोनी का रहने वाला मिश्रीलाल का पुत्र टेंपो चालक निरंजन कुमार बताया जाता है जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जबकि दो फरार अपराधियों में घोसी थाना क्षेत्र एवं नालंदा जिले के हिलसा थाना क्षेत्र वाला बताया जाता है जिसे पुलिस गिरफ्तार करने में जुटी है. थानाध्यक्ष पवन कुमार दास ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के तलाशी के क्रम में पुलिस ने आर्यन राज के बैग से एक देसी कट्टा व पाकेट से जिंदा कारतूस बरामद किया है. पुलिस ने बताया है कि पूछताछ के क्रम में अपराधियों ने बताया है कि राजेंद्रनगर में लूटपाट की घटना को अंजाम देने के बाद टेंपो से लौट जाने की योजना थी जिसे पुलिस ने नाकाम कर दिया. पुलिस टेंपो को जब्त कर मामले की छानबीन में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें