अंतरजिला वाहन चोर गिरोह के तीन बदमाश गिरफ्तार
हुलासगंज थाना एवं ओकरी ओपी की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने चोरी के हाइवा व बाइक के साथ अंतरजिला वाहन चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इस संदर्भ में एसपी अरविंद प्रताप सिंह प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि पुलिस को सूचना मिली थी
जहानाबाद
. हुलासगंज थाना एवं ओकरी ओपी की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने चोरी के हाइवा व बाइक के साथ अंतरजिला वाहन चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इस संदर्भ में एसपी अरविंद प्रताप सिंह प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि ओकरी ओपी क्षेत्र के फल्गु नदी पर बना बांध के समीप कुछ लोग एक हाइवा पर हैं जिनका गतिविधि संदिग्ध देखा जा रहा है.
सूचना के बाद घोसी पुलिस अनुमंडल के एसडीपीओ संजीव कुमार-2 को जानकारी देते हुए मामले की पड़ताल करने को कहा गया जिसमें एसडीपीओ की दिशा निर्देश में हुई छापेमारी के दौरान ओकरी आपी की पुलिस जब फल्गु नदी पर बना बांध के समीप पहुंची तो पुलिस को देखकर उसे पर सवार लोग भागने लगे. इसके बाद पुलिस ने खड़े कर पकड़ा तथा पकड़े गये संदिग्ध से जब पूछताछ की तो गाड़ी के संदर्भ में वैध कागजात प्रस्तुत करने में आनाकानी करने लगा.
ओपी अध्यक्ष नीरज कुमार ने हाइवा को जब्त करते हुए दोनों संदिग्ध को पकड़कर अपने साथ लाया और कड़ाई से पूछताछ की तो पुलिस को पता चला कि हाइवा पटना जिले के अलीगंज थाना क्षेत्र से चोरी हुई थी जिसे वाहन चोर ठिकाने लगाने का प्रयास कर रहा था. एसडीपीओ ने बताया है कि पकड़ा गया चोर परसबिगहा थाना क्षेत्र के गौछच्चिया गांव का रहने वाला मुकेश यादव का पुत्र निवास कुमार एवं काको थाना क्षेत्र के औलियाचक रहने वाला वीरेंद्र प्रसाद का पुत्र विकास कुमार बताया जाता है जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है