उत्कृष्ट कार्य करने वाले तीन एचएम व सात शिक्षकों को किया गया सम्मानित
शिक्षक दिवस पर शिक्षा विभाग द्वारा जिले के उत्कृष्ट तीन प्रधानाध्यापकों, जिन्होंने अपने विद्यालय के विकास के लिए सराहनीय कार्य किया हैं, को डीएम अलंकृता पांडेय के द्वारा सम्मानित किया गया.
जहानाबाद नगर.
शिक्षक दिवस पर शिक्षा विभाग द्वारा जिले के उत्कृष्ट तीन प्रधानाध्यापकों, जिन्होंने अपने विद्यालय के विकास के लिए सराहनीय कार्य किया हैं, को डीएम अलंकृता पांडेय के द्वारा सम्मानित किया गया. साथ ही जिला शिक्षा विभाग द्वारा निपुण बिहार मिशन के तहत जिन शिक्षकों के द्वारा अपने विद्यालय के बुनियादी कक्षाओं में विद्यार्थियों के अधिगम प्रतिफल को बेहतर करने के लिए पहल किया जा रहा हैं, ऐसे कुल सात शिक्षकों (हर प्रखंड से एक) को भी जिला पदाधिकारी के द्वारा सम्मानित किया गया. सम्मान कार्यक्रम समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में आयोजित किया गया. इस अवसर पर डीएम ने अपने शिक्षकों को याद करते हुए अपने जीवन मे उनके योगदान के बारे मे बताया और साझा किया कि कैसे उन शिक्षकों का उनके कामयाबी में योगदान रहा है. डीएम ने वहां उपस्थित शिक्षकों द्वारा किए जा रहे सराहनीय कार्यों की प्रशंसा की और उन्हें प्रेरित किया कि वे अपने विद्यालयों के बच्चों के लिए बढ़ चढ़ कर ऐसे कार्य करें, जिससे सरकारी विद्यालयों के बच्चों को भी उत्कृष्ट शिक्षा प्राप्त हो सके। शिक्षक बच्चों के लिए प्रेरणा का श्रोत बनें. सरकारी विद्यालयों मे ज्यादातर बच्चे समाज के वंचित वर्ग से आते हैं और उनके प्रति शिक्षकों की जिम्मेदारी कहीं ज्यादा है. शिक्षक यत्नपूर्वक दृढ़ता एवं लगन के साथ, सभी बच्चों को बेहतर शिक्षा प्राप्त हो सकें, इस दिशा में सशक्त प्रयास करें. समारोह में उपस्थित डीइओ और डीपीओ और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (लेखा योजना) ने भी शिक्षकों के कार्यों की प्रशंसा की और अपने कार्य के द्वारा जिले के अन्य शिक्षकों को भी प्रेरित करने का आह्वान किया, जिससे आने वाले दिनों में जहानाबाद से ज्यादा से ज्यादा शिक्षक, पुरस्कृत होने वाले सूची में शामिल हो सके. इस समारोह में जिला शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारी और जहानाबाद में निपुण बिहार मिशन के लिए सहयोग कर रहे सेंट्रल स्क्वायर फाउंडेशन के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे. सम्मानित होने वाले प्रधानाध्यापकों एवं शिक्षकों में संजय कुमार, निर्भय कुमार, अनीता कुमारी, पूनम कुमारी, पुष्पा कुमारी, पवन कुमार, मिनी कुमारी, प्रीति पटेल, सोनी शामिल हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है