लू लगने से दो महिला समेत तीन की गयी जान
बुधवार को सेवती गांव में लू की चपेट में आने से एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गयी. मृतक महिला 80 वर्षीय शादा देवी बतायी जाती है.
मखदुमपुर/किंजर.
बुधवार को सेवती गांव में लू की चपेट में आने से एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गयी. मृतक महिला 80 वर्षीय शादा देवी बतायी जाती है. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि मेरी मां पहले से बिल्कुल स्वस्थ थी जिसे मंगलवार को अचानक लू लगने से उनकी तबियत खराब हो गयी, जिन्हें आनन-फानन में मखदुमपुर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गई. इस संबंध में मखदुमपुर बीडीओ प्रभाकर सिंह ने बताया कि संतोष कुमार मनमोहन की मां का इलाज के दौरान अस्पताल में देहांत हो गया. बताया जा रहा है कि लू लगने से उनकी मौत हुई है. फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. पोस्टमार्टम कराने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. वहीं घटना के बाद पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया. स्थानीय विधायक सतीश कुमार ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि महिला की देहांत की खबर से मैं काफी आहत हूं. दुख व्यक्त करने वालों में राजद नेत्री शाहीन तारिक, राजेन्द्र कुमार उर्फ राजू शर्मा, भाकपा माले नेता वेंकटेश शर्मा, प्रशांत शर्मा, तारिक फतह, राजद नेता शारीक फतह, जीतन यादव, हरेराम कुमार, रमेश कुमार, शायान फतह, मंटू कुमार, मो आदिल सिद्दीकी सहित दर्जनों लोगों ने दुख व्यक्त किया. इधर पलेयाबिगहा से भी लू लगने से एक महिला की मौत की खबर मिल रही है. मृतक महिला पलेयाबिगहा गांव निवासी लक्ष्मी देवी बतायी जाती है. वहीं किंजर थाना क्षेत्र के चनौरा ग्राम निवासी 72 वर्षीय अवकाश प्राप्त सैनिक ब्रह्मदेव प्रसाद यादव की आकस्मिक निधन हीट वेव से हो गई. मृतक के परिजनों ने बताया कि काफी स्वस्थ थे और मृत्यु के दिन भी अपनी दिनचर्या के अनुसार अपना सभी कार्य स्वयं किया है लेकिन मंगलवार की शाम पानी पीने के बाद सो गए और फिर उठ नहीं सकें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है