बाइक की आमने सामने की टक्कर में तीन घायल

शकुराबाद थाना क्षेत्र के नहरिया-सिकंदरपुर मुख्य मार्ग स्थित सेशम्बा पुल के समीप मोटरसाइकिल की आमने-सामने टक्कर में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

By AMLESH PRASAD | March 13, 2025 8:58 PM
an image

रतनी.

शकुराबाद थाना क्षेत्र के नहरिया-सिकंदरपुर मुख्य मार्ग स्थित सेशम्बा पुल के समीप मोटरसाइकिल की आमने-सामने टक्कर में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में सेसंबा गांव निवासी अभिषेक कुमार व शिवम कुमार बताए जाते हैं. जबकि तीसरा घायल गौरापुर गांव निवासी चुन्नू कुमार बताया जाता है, जिसका इलाज के लिए आनन- फानन में ग्रामीणों ने रामाश्रय प्रसाद सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शकुराबाद लाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल अभिषेक कुमार व चुन्नू कुमार को सदर अस्पताल जहानाबाद रेफर कर दिया गया घटना के संबंध में बताया जाता है कि अभिषेक कुमार अपने मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने घर सेशम्बा लौट रहे थे, तभी विपरीत दिशा से आ रही मोटरसाइकिल से आमने-सामने टक्कर हो गई, जहां पर घटना हुई है, वहां पर सड़क का कटाव है. रात्रि होने के कारण कटाव ठीक से नहीं दिख पाया जिसके कारण जब तक दोनों वाहन चालक संभलते तब तक दोनों की आमने-सामने टक्कर हो गयी.सड़क दुर्घटना में युवक जख्मीवंशी. इमामगंज-करपी पथ में सड़क दुर्घटना में एक युवक जख्मी हो गया. जख्मी युवक प्रमोद कुमार है. जख्मी का चिकित्सा निजी चिकित्सक के पास करवाया गया. जख्मी ने बताया कि इमामगंज बाजार में शहरतेलपा जा रहा था. कोचहसा स्कूल के मोड़ पर एकाएक तेज रफ्तार में आ रही हाइवा से साइड लेने में मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गयी जिसमें जख्मी हो गये.

मखदुमपुर में रफ्तार का कहर, स्काॅर्पियो और बोलेरो में हुई जबरदस्त टक्करमखदुमपुर. जिले से जहां एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला, पटना-गया राष्ट्रीय मार्ग पर दो गाड़ियों के बीच जबरदस्त टक्कर हुई. जिले के मखदुमपुर-मुस्सी मोड़ के समीप गुरुवार की दोपहर 12 बजे स्कार्पियो और बोलेरो में आमने-सामने की टक्कर हुई जिसमें दो लोग बुरी तरह घायल बताए जा रहे हैं. घायलों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल मखदुमपुर ले जाया गया है, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गया मगध मेडिकल रेफर कर दिया गया. टक्कर बहुत भीषण थी. बताया जा रहा है कि पटना की ओर से स्कोर्पियो आ रही थी और गया के साइड से बोलेरो मखदुमपुर-मुस्सी मोड़ के कट के समीप यह भीषण हादसा हुआ, जिसमें बोलेरो में सवार भैख पंचायत के पूर्व मुखिया अम्बिका प्रसाद यादव उर्फ गोरलाल और उनकी पत्नी बुरी तरह घायल हो गयी. वहीं स्कार्पियो में सवार को मामूली चोटें आयी हैं, लेकिन दोनों गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. फिलहाल घायलों का इलाज जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version