22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिपाही पर जानलेवा हमला करने के मामले में दो भाइयों समेत तीन लोग गिरफ्तार

नगर थाना क्षेत्र के आंबेडकर चौक के समीप संचालित महावीर फोटो स्टेट दुकान में फोटो कॉपी कराने गये दो सिपाही पर हुए जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने दो सहोदर भाई समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

जहानाबाद . नगर थाना क्षेत्र के आंबेडकर चौक के समीप संचालित महावीर फोटो स्टेट दुकान में फोटो कॉपी कराने गये दो सिपाही पर हुए जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने दो सहोदर भाई समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में नगर थाना क्षेत्र के देवरिया का रहने वाला सहोदर भाई चंदन कुमार एवं कुंदन कुमार जबकि तीसरा आरोपी चंदन कुमार का साला पिंटू यादव बताया जाता है जो परसबिगहा थाना क्षेत्र के बुधनबिगहा का रहने वाला है. तीनों आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस संदर्भ आसूचना इकाई में पदस्थापित घायल सिपाही मनीष राज वर्मा की शिकायत पर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है जिसमें तीन नामजद एवं तीन अज्ञात के खिलाफ जानलेवा हमला कर सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने का आरोप लगाया गया है. बताया जाता है कि 30 अगस्त की शाम रोहित कुमार आंबेडकर चौक के समीप फोटो कॉपी कराने गए हुए थे. इस दौरान मनीष राज पहुंचे तो देखा कि रोहित को कैंची से वार कर कुछ लोगों ने जख्मी कर दिया. जब सिपाही को बचाने का प्रयास किया तो उसे भी आरोपीयों ने धारदार हथियार से वार कर जख्मी कर दिया. बताते चलें कि शुक्रवार की शाम फोटो स्टेट दुकान संचालक एवं सिपाहियों के बीच किसी बात को लेकर झंझट हुई थी जिसमें दुकान संचालक एवं उनके शागिर्दों ने पुलिस पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया था जिसमें दोनों सिपाही जख्मी हो गए थे. सिपाही पर हमला होने की जानकारी मिलते ही पुलिस में हड़कंप मच गयी और घटना के तुरंत बाद नगर थाने की पुलिस एवं एसडीपीओ राजीव कुमार दल-बल के साथ पहुंचे और मामले की छानबीन की. इसके बाद पुलिस ने शुक्रवार की शाम कुंदन कुमार को मौके से हिरासत में ले लिया था. घटना के तुरंत बाद फोटो स्टेट दुकान को पुलिस ने सील करते हुए प्रतिबंधित भी कर दिया था. इधर गिरफ्तार आरोपी की मां मीना देवी ने पुलिस को शिकायत देकर फोटो कॉपी कराने के एवज में पैसे की मांग करने पर पुलिस द्वारा मारपीट एवं दुकान में लूटपाट किए जाने का आरोप लगाते हुए थाने में आवेदन दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें