सड़क हादसों में तीन लोग हुए जख्मी

जिले के अलग-अलग जगह पर सड़क हादसा हुई जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये ग्रामीणों और पुलिस की मदद से उन्हें सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 14, 2024 10:36 PM

अरवल

. जिले के अलग-अलग जगह पर सड़क हादसा हुई जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये ग्रामीणों और पुलिस की मदद से उन्हें सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार भूसड़ा टोला बिरलबिगहा में निवासी मृत्युंजय कुमार शादी समारोह में शामिल होने को लेकर खोखड़ी गांव निवासी बच्चा लाल के यहां जा रहे थे तभी केनरा बैंक राष्ट्रीय राज्य मार्ग संख्या 139 के समीप ट्रक के चपेट में आ गए. हालांकि किसी प्रकार उनकी जान बच गई. पुलिस की मदद से उन्हें इलाज के लिए सदाफल में भर्ती कराया गया. दूसरी ओर भदासी बाजार के समय बाइक और साइकिल की सामने सामने के टक्कर में सचिन कुमार और सुजीत कुमार मोथा निवासी घायल हो गए, जिन्हें इलाज कराया जा रहा है. इस संबंध में सदर अस्पताल में तैनात चिकित्सा पदाधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि तीनों जख्मी का इलाज कराया जा रहा है, जो खतरे से बाहर है. इस मामले में लापरवाह चालक के विरुद्ध नगर थाने में प्राथमिक दर्ज कराई गई है और ट्रक को भी जब्त कर लिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version