पैक्स चुनाव के लिए बनाये गये तीन मतदान केंद्र
कुर्रे पंचायत में शनिवार को होने वाले पैक्स चुनाव को लेकर 1724 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ सरिता कुमारी ने बताया कि शनिवार को कुर्रे पंचायत में होने वाले पैक्स चुनाव को लेकर तीन मतदान केंद्र बनाये गये हैं,
घोसी. कुर्रे पंचायत में शनिवार को होने वाले पैक्स चुनाव को लेकर 1724 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ सरिता कुमारी ने बताया कि शनिवार को कुर्रे पंचायत में होने वाले पैक्स चुनाव को लेकर तीन मतदान केंद्र बनाये गये हैं, जिसमें उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुर्रे दायां भाग पर क्रम संख्या एक से 600 तक, उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुर्रे बायां भाग पर क्रम संख्या 601 से 1200 तक एवं प्राथमिक विद्यालय पथला पोखरपर क्रम संख्या 1201 से 1724 तक मतदान करने के लिए मतदान केंद्र बनाया गया है. उन्होंने बताया कि तीन मतदान केंद्र पर मतदान देने के लिए तीन पोलिंग पार्टी बनाया गया है. साथ ही एक सेक्टर बनाया गया है. निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ ने बताया कि कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान संपन्न कराया जायेगा. उन्होंने बताया कि मतदान केंद्र संपन्न कराने के लिए सभी मतदान कर्मी को सामग्री उपलब्ध करा दी गयी है. साथ ही सभी मतदान कर्मियों को वाहन द्वारा मतदान केंद्र पर भेज दी गयी है.
छापेमारी में कंसुआ गांव से शराबी गिरफ्तार
कुर्था. छापेमारी अभियान के तहत शुक्रवार को कुर्था थाने की पुलिस ने थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव में सघन छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान थाना क्षेत्र के कंसुआ गांव निवासी राकेश कुमार को गिरफ्तार किया. इस बाबत कुर्था थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार ने बताया कि जहानाबाद जिले के शकुराबाद थाना अंतर्गत कंसुआ गांव निवासी सत्येंद्र यादव के पुत्र राकेश कुमार को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया, जिसे उत्पाद अधिनियम के तहत न्यायालय भेजा गया. छापेमारी अभियान में थानाध्यक्ष के अलावे कई पुलिसकर्मी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है